राम जन्मभूमि अयोध्या में राम लला हुए विराजमान••आज ही की तरह हर वर्ष मनेगा 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव •• सुरेन्द्र मोहन कालड़ा

राम जन्मभूमि अयोध्या में राम लला हुए विराजमान••आज ही की तरह हर वर्ष मनेगा 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव •• सुरेन्द्र मोहन कालड़ा 

विरेन्द्र चौधरी /वीरेंद्र भारद्वाज 

सहारनपुर। आज अयोध्या में राम लला प्राण-प्रतिष्ठा,राम लला के राम जन्मभूमि अयोध्या धाम में विराजमान को लेकर लक्ष्मी नारायण मंदिर द्वार पर भव्य प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव मनाया गया व प्रसाद वितरण किया गया। 

इस अवसर पर कोर्ट रोड व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुरेंद्र मोहन कालड़ा ने कहा आज से 500 वर्ष पहले बाबर ने राम मंदिर ध्वस्त कर बाबरी मस्जिद निर्माण किया था। तब से आज तक राम मंदिर पुर्ननिर्माण को लेकर हिंदू समाज द्वारा संघर्ष जारी रहा। पूर्व की सरकारों ने कभी राम मंदिर निर्माण की चेष्ठा नहीं की, उल्टा राम मंदिर निर्माण में बाधा ही उत्पन्न की, ताकि वोटो की राजनीति की जा सके। लेकिन हिंदू सम्राट लाल कृष्ण आडवाणी ने पूरे देश में रथयात्रा के माध्यम से हिंदूओं को संगठित किया। इसी का परिणाम था कि 19 दिसंबर को हिंदूओं के आक्रोश ने बाबरी मस्जिद ढांचे को ध्वस्त कर दिया। वर्षो कानूनी लड़ाई लड़ने के बाद राम मंदिर निर्माण का रास्ता साफ हुआ। 

सुरेन्द्र मोहन कालड़ा अध्यक्ष कोर्ट रोड ने कहा कि आज रामलला अपनी जन्मभूमि अयोध्या धाम में विराजमान हो गये है। ये हिंदूओं के लिए ही नही हर राष्ट्रवादी भारतीय के लिए हर्ष की बात है। उन्होंने कहा आज की तरह ही हर वर्ष 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव मनाया जाया करेगा।इस अवसर पर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ ही सैकड़ों क्षेत्रीय निवासी मौजूद रहे।

होम लोन पर्सनल लोन बिजनेस लोन लैप लोन के लिए संपर्क करें विरेन्द्र चौधरी पत्रकार 8057081945

Comments