सात किलोमीटर के दायरे में लगाई जाएंगी 7000 पेंटिंग••जनपद के 10 सबसे युवा एवं 10 सबसे बुजुर्ग मतदाता होंगे सम्मानित -जिलाधिकारी

 जनपद की सातों विधानसभा में होगी पेंटिंग प्रतियोगिता••चुनावी मोड पर बनाई गयी रणनीति, बनाई गयी 70 टीमें••लगाई गयी 300 अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी••प्रदर्शनी स्थल पर प्रातः 10ः00 बजे ईवीएम डेमोन्टेशन कैम्प, पतंगबाजी, शपथ ग्रहण का आयोजित होगा कार्यक्रम••सात किलोमीटर के दायरे में लगाई जाएंगी 7000 पेंटिंग••जनपद के 10 सबसे युवा एवं 10 सबसे बुजुर्ग मतदाता होंगे सम्मानित

विरेन्द्र चौधरी/करन शेखावत 

सहारनपुर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की तैयारियों के सम्बंध में जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र ने अधिकारियों एवं स्कूल के अध्यापकों को आवश्यक दिशा निर्देश देने के साथ ही सभी को मतदाता दिवस की शपथ दिलाई।

जिलाधिकारी ने कहा कि 25 जनवरी लोकतंत्र के लिए एतिहासिक तिथि है। इस तिथि को मनाने के लिए मतदाता दिवस का आयोजन किया जा रहा है। 25 जनवरी को जनपद की सातों विधानसभाओं की 07 किमी लम्बी पेंटिंग प्रातः 10ः00 बजे कम्पनी बाग में प्रदर्शित की जाएगी जिसमें लगभग 90 हजार बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। इसकी तैयारी महीनों से चल रही है जिसमें सभी बोर्डों के हजारों शिक्षण संस्थान लगे हुए है। उन्होने बताया कि कार्यक्रम हेतु चुनावी मोड पर रणनीति बनाई गयी है जिसके लिए 70 टीमें बनाई गयी है। इसके तहत 300 अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी है। प्रदर्शनी स्थल पर ईवीएम डेमोन्सटेशन कैम्प, पतंगबाजी, शपथ ग्रहण का कार्यक्रम आयोजित होगा। उन्होने आमजन से अपील करते हुए कहा कि बच्चों द्वारा की गयी मेहनत को उपस्थित होकर सार्थक करें।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस जनपद में भव्य तरीके व हर्षाेल्लास के साथ मनाने के लिए अधिक से अधिक नागरिकों की निर्वाचन गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाए। 25 जनवरी को कम्पनी बाग में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में सभी विभाग अपनी सहभागिता सुनिश्चित कराएं।

डॉ0 दिनेश चन्द्र ने कहा कि स्कूली बच्चों द्वारा मतदाता जागरूकता विषय पर बनाई गई सात किलोमीटर लम्बी पेंटिंग स्वयं में एक अनूठा रिकार्ड बनाएगी। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को सभी की सहभागिता से ही मजबूत बनाया जा सकता है क्योंकि लोकतंत्र में मतदान का अधिकार ही सबसे बड़ा अधिकार है। उन्होने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से पतंगबाजी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा। इसी के साथ ईवीएम का डैमोन्सट्रेशन भी किया जाएगा।

उन्होने व्यापार मण्डल, आईएमए, उद्योग बंधु, समाज के प्रबुद्धजनों एवं मीडिया बंधुओं के साथ ही आमजन से अपील करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में अपनी महत्वपूर्ण सहभागिता निभाते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करें।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ0 अर्चना द्विवेदी, उपजिलाधिकारी न्यायिक बेहट एवं नोडल स्वीप संगीता राघव सहित समस्त उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं प्राथमिक तथा माध्यमिक स्कूलों के अध्यापक-अध्यापिकाएं उपस्थित रहे।


Comments