75वें गणतंत्र दिवस पर कोर्ट रोड व्यापार मंडल ने किया ध्वजारोहण
विरेन्द्र चौधरी/वीरेंद्र भारद्वाजसहारनपुर की प्रमुख मार्केट एसोसिएशन कोर्ट रोड व्यापार मंडल द्वारा नारायणपुरी द्वार पर 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया गया ।
कोर्ट रोड व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्री सुरेंद्र मोहन कालरा एवं संरक्षक श्री मदन गोपाल अरोड़ा द्वारा संयुक्त रूप से राष्ट्रीय ध्वज को फहराया गया। ध्वजारोहण के उपरांत स्कूली बच्चों द्वारा राष्ट्रगान गाया गया जिसमे उपस्थित व्यापारियों के सहित राह चलते लोगों द्वारा भी सहभागिता की गई ।
व्यापार मंडल के पदाधकारियों वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री राकेश कत्याल, उपाधक्ष्य श्री आलोक वत्स, महामंत्री स. गुरविंदर सिंह, कोषाध्यक्ष श्री संजीव सचदेवा, प्रभारी श्री रविंद्र कालरा, कार्यकारिणी सदस्य श्री राजेश अरोड़ा, श्री दीपक बांगा, श्री सुरेंद्र सिंह, श्री संजय कालड़ा, श्री मनोज कुमार, वरिष्ठ भाजपा नेता श्री चंद्र प्रकाश कालडा एवं प्रमुख व्यापारी श्री वेद प्रकाश आदि उपस्थित रहे ।
मिष्ठान वितरण के उपरांत कार्यक्रम का समापन किया गया ।
Comments
Post a Comment