विरेन्द्र चौधरी/करन शेखावत
सहारनपुर। 24 जनवरी 2024 को सर्किट हाउस रोड स्थित निकट बीडीएम स्कूल के शाहिद निशांत शर्मा जी के शहीदी दिवस पर प्रतिमा का अनावरण कर आज शहीदी दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम में प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में मेयर डॉक्टर अजय सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा विपिन टाडा, वीरेश शांडिल्य अध्यक्ष एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया करनाल,संदीप शर्मा एडम 14 एनसीएल बटालियन यमुनानगर मेजर एचएस कांग 61 र राष्ट्रीय राइफल जाट रेजीमेंट श्रीनगर से सुमित राणा गार्डन रेडीमेड नायक हरिओम नायक भॊजपाल करनाल मधुर गोयल सेवा मंडल वीरता राकेश शर्मा उद्योगपति एनआरआई उस आदि ने संयुक्त रूप से प्रतिमा का अनावरण किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन टाडा ने कहा की जाट रेजीमेंट का यह सेनानायक देश के लिए शहादत देकर अमर हो गए सदैव इतिहास के पन्नों में लिखा जाएगा हम सभी आम व्यक्ति मरते हैं लेकिन देश की रक्षा करने वाले सेनानायक सदैव अमर होते हैं। इस तरीके के कार्यक्रम करके हर महिला का गर्व से सर ऊंचा होता है और हर महिलाएं आज यह सोचेंगे कि काश मेरा बेटा भी शहीद होता और मुझे भी यह गौरव प्राप्त करने का अवसर मिलता। यदि हम ऐसे कार्यक्रम नहीं करेंगे तो आम महिला और माता-पिता अपने बच्चों को सेना में भर्ती करने के लिए 100 बार सोचना पड़ेगा। हजारों लोगों ने निशांत शर्मा अमर रहे शहीद निशांत शर्मा अमर रहे और जब तक सूरज चांद रहेगा निशांत तेरा नाम रहेगा के गगन भेदी नारों से क्षेत्र गूंज उठा।
नेत्रहीन स्कूली बच्चों ने देशभक्ति के गीत गाकर वातावरण भक्ति में बना दिया
इस अवसर पर पूर्व सांसद राघव लखनपाल वर्तमान विधायक राजीव गुमबर जिलाधिकारी प्रतिनिधि सिटी मजिस्ट्रेट सहारनपुर पूर्व विधायक संजय गर्ग विधायक देवेंद्र निम विधायक पूर्व विधायक सुरेंद्र कपिल महानगरौ अध्यक्ष पुनित त्यागी नकुड ब्लॉक प्रमुख सुभाष चौधरी आम आदमी पार्टी के संयोजक योगेश दहिया शिक्षक नेता डॉ अशोक मलिक महानगर अध्यक्ष पुनित त्यागी क्षेत्रीय सभासद संजय कुमार समाजसेवी रश्मि टेरेंस राकेश शर्मा आशुतोष महानगर प्रचारक विनोद महेश्वरी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज प्रधानाचार्य हिंदू महासभा के प्रदेश सचिव संजय वर्मा वैभव पंडित राजकुमार त्यागी कपिल मोहडा सूबेदार मेजर बलदेव सिंह ऋषभ शर्मा शुभम शर्मा निशांत शर्मा के माताजी व पिताजी और उनकी पत्नी उनके परिवारजन और सरदार आदि हजारों गण मान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment