मंदिरों में रामकथा, रामायण-पाठ, भजन-कीर्तन आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम भव्यता एवं दिव्यता के साथ हुए आयोजित••आज जनपद रहा प्रभु श्रीराम की भक्ति में लीन

 14 से 22 जनवरी तक मंदिरों में रामकथा, रामायण-पाठ, भजन-कीर्तन आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम भव्यता एवं दिव्यता के साथ हुए आयोजित••आज जनपद रहा प्रभु श्रीराम की भक्ति में लीन••जनपद की समस्त तहसीलों एवं विकासखंडो में भव्यता के साथ आयोजित हुआ रामोत्सव••अयोध्या में प्रभु श्रीराम के बालरूप विग्रह का प्राण प्रतिष्ठा समारोहका जनपद ने देखा सजीव प्रसारण••जिलाधिकारी ने हरि मंदिर एवं शाकुम्भरी देवी मंदिर में की पूजा अर्चना••वितरित किया प्रसाद••निराश्रितों एवं गरीबों को मंदिरों में किये कंबल वितरित


विरेन्द्र चौधरी 
सहारनपुर। 
अयोध्या धाम में नए मंदिर में प्रभु श्री राम की जन्म-स्थली पर स्थापित मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र ने हरि मंदिर में उपस्थित रहकर प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा। इसके बाद उन्होने भूरा देव एवं माता शाकुम्भरी देवी मंदिर में पंहुचकर पूजा अर्चना करने के साथ ही गरीब एवं निराश्रितों को कंबल वितरित किए। उन्होने स्वयं प्रसाद ग्रहण किया एवं अन्यों को वितरित किया। इस अवसर पर उन्होने बन्दरों को लड्डू भी खिलाए।
डॉ0 दिनेश चन्द्र ने बताया कि श्रीराम मंदिर अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर जनपद में 14 जनवरी से 22 जनवरी 2024 तक समस्त राम मंदिरों, हनुमान मंदिरों, वाल्मीकि मंदिरों आदि में रामकथा, रामायण-पाठ, भजन-कीर्तन आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम भव्यता के साथ आयोजित कर वाल्मीकि रामायण में उल्लिखित श्रीराम जी के आदर्शों, मानव मूल्यों, सामाजिक मूल्यों से अवगत कराते हुए आम जन मानस को इस कार्यक्रम से जोडा गया।
तहसील सदर के पटलेश्वर मंदिर रानी बाजार, हनुमान मंदिर घण्टाघर, शकलेश्वर महादेव मंदिर शकलापुरी, भूतेश्वर महादेव मंदिर, बागेश्वर महादेव मंदिर, शिव मंदिर न्यू आवास विकास, नारायण मंदिर गिल कालोनी, पंचायती सुन्दर मंदिर केशव नगर नुमाईश कैम्प, श्री हनुमान मंदिर शक्ति नगर, तहसील नकुड के श्री नकुलेश्वर महादेव मंदिर नकुड, श्री बालाजी धाम सरोवर, श्री बनखण्डी महादेव मंदिर सरसावा, तहसील देवबन्द के श्री त्रिपुर माँ बाला सुन्दरी देवी मंदिर देवबन्द, श्री मनकेश्वर महादेव मंदिर मानकी, सिद्धपीठ श्री नागेश्वर महादेव मंदिर ध्याना, बाबा फकीरादास सिद्धपीठ मंदिर मिरगपुर, श्री राधा नवरंगीलाल महाराज श्री राधा वल्लभ मंदिर देवबन्द, श्री बालाजी धाम मंदिर रामलीला ग्राउण्ड देवबन्द, पंचायती ठाकुर द्वारा मंदिर देवबन्द, तहसील बेहट के माता शाकुम्भरी देवी मंदिर शाकुम्भरी देवी, बाबा भूरादेव मंदिर नागल माफी, श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर नागल माफी, प्राचीन शिव मंदिर कस्बा बेहट, मनकामेश्वर महादेव मंदिर कस्बा छुटमलपुर, बगलामुखी देव मंदिर नागल माफी, प्राचीन शिव मंदिर बिहारीगढ तहसील रामपुर मनिहारान के श्री नागदेवता मंदिर धूमगढ मजरा शिमलाना, महामयी दधिमाता मंदिर शिमलाना, बाबा सिद्ध मंदिर सोना अर्जुनपुर, दुर्गा मंदिर मौहल्ला कायस्थान रामपुर मनिहारान, श्री ठाकुर द्वारा मंदिर मौहल्ला कायस्थान रामपुर मनिहारान आदि 32 मंदिरों सहित जनपद के प्रत्येक मंदिर एवं धार्मिक स्थल पर पूजा अर्चना का कार्यक्रम भव्यता के साथ आयोजित किया गया। जनपद के विभिन्न मंदिरों एवं अन्य स्थलों पर अयोध्या में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा गया।  

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री सुमित राजेश महाजन, अपरजिलाधिकारी प्रशासन डॉ0 अर्चना द्विवेदी, उपजिलाधिकारी न्यायिक बेहट संगीता राघव, उपजिलाधिकारी सदर श्री युवराज सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Comments