उत्तर प्रदेश में पेपर लीक और अग्निपथ जैसी योजना से युवाओं को बेरोजगारी के दलदल में फंसाये जाने का विरोध प्रदर्शन किया युवा कांग्रेस ने
विरेन्द्र चौधरी
सहारनपुर/लखनऊ।आज लखनऊ में भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवासन बी वी और प्रदेश अध्यक्ष पश्चिम उत्तर प्रदेश पारस शुक्ला जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में पेपर लीक और अग्निपथ जैसी योजना से युवाओं को बेरोजगारी के दलदल में फसाये जाने का विरोध करते हुए युवा कांग्रेस ने सीएम आवास का घेराव कर प्रदर्शन किया I प्रदर्शन में युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष गौरव वर्मा सहारनपुर जनपद से युवा साथियों के साथ सम्मिलित हुए।
जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष गौरव वर्मा ने कहा कि हम युवाओं की आवाज को राष्ट्रीय और प्रदेश नेतृत्व के माध्यम से इस गूंगी बहरी सरकार को जागने का काम कर रहे । उन्होंने कहा कि युवाओं को भविष्य के भविष्य को बचाने के लिए हम युवा कांग्रेस के तत्वावधान में संघर्ष करते रहेंगे और हमारे इस संघर्ष के सामने भाजपा की जन विरोधी सरकारों को घुटने टेक कर युवाओं के साथ न्याय करना होगा I प्रदर्शन के पश्चात बाद में सभी प्रदर्शनकारी युवा कांग्रेसजनों को गिरफ्तार कर इको गार्डन लखनऊ में रखा गया।
इस प्रदर्शन में सहारनपुर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गौरव वर्मा अपने अनेकों साथियों के साथ सम्मिलित हुए, जिसमें मुख्य रूप से सचिन, रजत, अक्षय, संदीप, मोहसिन आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment