ये डी एम है या देवता

 ये डी एम है या देवता


विरेन्द्र चौधरी
सहारनपुर। डॉ० दिनेश चंद्र डी एम है आदमी है या फिर देवता,ये तुम देखो, मैं तो वो बता रहा हुं,जो वो कर रहे हैं, जो वो कर रहे है हर आदमी नहीं कर सकता, खासकर जब कोई IAS हो या PCS.
बताना यह है जिलाधिकारी सहारनपुर डॉ० दिनेश चन्द्र अचानक शिवालिक की पहाड़ियों में देखे गए, जहां वे वनगुर्जरों के बीच थे,एक साधारण आदमी की तरह। वहां उन्होंने उनके बीच बैठकर उनके बारे में जाना,एक चारपाई पर बैठकर चाय पी, बच्चों को बिस्कूट बांटे। गरीबों को कंबल दिए। दलित गरीब वंचितों की बस्ती में एक आईएएस पीसीएस अधिकारी को कभी जाते नहीं सुना। आज ये तस्वीरें बता रही हैं मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम शबरी के बेर खाने उसकी झोपड़ी में जरूर गये होगें
खबर के अनुसार जिलाधिकारी सहारनपुर डॉ० दिनेश चन्द्र अचानक शिवालिक पहाड़ियों पर पहुंच कर वन गुर्जरों से मिले, उनके परिजनों को कंबल वितरित किए। चौपाल लगाई, उनके बीच बैठकर चाय पी। उनके बारे में जाना,उनकी समस्याओं को सुना। बच्चों को स्कूल जाने के लिए प्रेरित किया। सबसे बड़ी बात ये थी, जहां उनकी कार नहीं जा सकती थी,पैदल चलकर पहुंचे। मानवता को जिंदा कर दिया। क्या ऐसा काम कोई साधारण आदमी कर सकता है।


Comments