आंगनवाडी कार्यकत्रियां की महत्वपूर्ण भूमिका, कर्तव्यों को निष्ठा से करे पूर्ण- जिला पंचायत अध्यक्ष •• सेवा भाव से जिम्मेदारी का करें निर्वहन - जिलाधिकरी

 मा0 मुख्यमंत्री जी ने 3077 नव चयनित आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को प्रदान किए नियुक्ति पत्र •• जनपद की 71 नव चयनित आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्रों का किया गया वितरण •• नियुक्ति पत्र पाकर आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के खिले चेहरे •• आंगनवाडी कार्यकत्रियां की महत्वपूर्ण भूमिका, कर्तव्यों को निष्ठा से करे पूर्ण- जिला पंचायत अध्यक्ष •• सेवा भाव से जिम्मेदारी का करें निर्वहन - जिलाधिकरी


विरेन्द्र चौधरी 

सहारनपुर। माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा लोकभवन लखनऊ में मिशन रोजगार के अंतर्गत 3,077 नवचयनित आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र वितरण एवं ₹173 करोड़ की लागत से 31 जनपदों में 1,459 आंगनवाड़ी केंद्र भवनों का शिलान्यास किया गया। इसी के साथ लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा गया।

जनपद स्तरीय नियुक्ति पत्र वितरण समारोह कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मांगेराम चौधरी एवं जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र की उपस्थिति में आयोजित किया गया। जिसमें जनपद की 71 नव चयनित आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र वितरित किये गये।

जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मांगेराम चौधरी ने चयनित आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वर्तमान सरकार में बिना किसी भेदभाव के सीधे पात्रों एवं योग्य व्यक्तियों को ही लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि आपकी जिम्मेदारी काफी महत्वपूर्ण होती है क्योंकि माता की तरह आंगनवाड़ी कार्यकत्री बच्चो का ख़्याल रखती है। अपनी जिम्मेदारियों का पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी से पूर्ण करें।

जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र ने सभी नव चयनित आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सेवा की भावना से अपने दायित्वों का निर्वहन करें। सेवा भाव के साथ शासकीय दायित्वों को निभाएं तथा जिस उद्देश्य के लिए आपको दायित्व मिला है उसका भली प्रकार से निर्वहन करें।

चयनित आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां

कार्यक्रम में सरला, पूनम, नीलम, बबिता, रंगिता, ललिता, विमलेश, सविता, अन्नु, रीना, संजो, रानो, नीतू, रीता, साधना, सुषमा, शशि, ममतेश, अनीता, मोनिका, संदेश, राजेश्वती, सुभाषना, मनीषा, मिथलेश, रीना, प्रभा, मोनिका, कौशल्या, संजना, कविता, ओम कुमारी, रेशमा, अंकजी, तारावती, सुदेश, अंजू, अर्चना, गुड्डी, श्रेमवती, अनीता, मित्रा, शबनम जहां, रीना, मांगी, रेखा, रजनी, गीता, निशा, ममता, रविता, अंजू, ब्रजलता, विनिता, सुमन, रेखा, संगीता, संगीता, बबिता, आशा, प्रमिला, पुष्पा, शबीना, शबनम, ममता, दीपा, कमर, साजिया, गुलशन, अनीता, मुकेश कुल 71 नव चयनित आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए।

इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री नन्द लाल प्रसाद सहित विभाग की सीडीपीओ एवं नव चयनित आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां उपस्थित रही।

Comments