सहारनपुर में 19 अप्रैल को होगा मतदान - सौंपे गए दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही करने वालों पर होगी कड़ी कार्यवाही

 

                          हाइलाइट्स 

जनपद में प्रथम चरण 19 अप्रैल होगा मतदान ••आदर्श आचार संहिता का प्रभावी क्रियान्वयन एवं निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन करें सुनिश्चित ••डीईओ ने पढाया आदर्श आचार संहिता का पाठ •• सौंपे गए दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही करने वालों पर होगी कड़ी कार्यवाही •• 4 एम से निपटने में सभी करें सहयोग - जिला निर्वाचन अधिकारी •• भ्रामक खबरें प्रसारित करने वालों पर होगी कार्यवाही •• राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्वाचन प्रक्रिया में अपेक्षित सहयोग का दिया आश्वासन

विरेन्द्र चौधरी/वीरेंद्र भारद्वाज 

सहारनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में समस्त प्रभारी, सहप्रभारी एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 एवं आदर्श आचार संहिता के पालन के संबंध मंे बैठक आहूत की गयी।
डॉ0 दिनेश चन्द्र ने सभी प्रभारी एवं सह प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिए कि आदर्श आचार संहिता का पूर्णतः पालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि वोटर हेल्पलाइन एप से वोटर बनने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं एवं वोटर लिस्ट में अपना नाम खोज सकते हैं। मतदान केंद्र और बीएलओ को भी इसके जरिए खोजा जा सकता है। उन्होंने बताया कि सी-विजिल एप के माध्यम से आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत कर सकते हैं। इसमें दर्ज शिकायतों का 100 मिनट में निस्तारण कराया जाएगा। नो योर कैंडिडेट एप से उम्मीदवारों के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इसमें उम्मीदवारों की फोटो व विस्तृत विवरण मिल जाएगा। उन्होने बताया कि 4 एम के तहत मनी, मसल मिसइन्फॉर्मेशन और एमसीसी वॉइलेशन शामिल है।
डीईओ ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन कार्यक्रम के बारे में बताया कि निर्वाचन की अधिसूचना के लिए 20 मार्च, नाम निर्देशन हेतु अंतिम दिनांक 27 मार्च, नाम निर्देशनों की जांच हेतु 28 मार्च, नाम वापसी हेतु अंतिम दिनांक 30 मार्च, मतदान का दिनांक 19 अप्रैल एवं मतगणना का दिनांक 04 जून निर्धारित की गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विपिन ताड़ा ने कहा की आगामी चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी का सहयोग अपेक्षित है।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर अर्चना द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री रजनीश कुमार मिश्र, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्री उत्सव आनंद, नगर मजिस्ट्रेट श्री गजेन्द्र कुमार, एसपी सिटी श्री अभिमन्यु मांगलिक, एसपी देहात श्री सागर जैन, एसपी यातायात श्री सिद्धार्थ वर्मा, सभी प्रभारी एवं सह प्रभारी अधिकारी सहित जिलाध्यक्ष भाजपा श्री महेंद्र सैनी, महानगर अध्यक्ष भाजपा श्री पुनीत त्यागी, जिलाध्यक्ष कांग्रेस मुजफ्फर अली, जिलाध्यक्ष अपना दल श्री राजकुमार पंवार, सहित अन्य राजनैतिक दलों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Comments