कौन है श्री संकेत एस भोंडवे और राकेश जैन, क्यूं मिलेंगे रोजाना सुबह १० से ११ बजे तक सर्किट हाउस में


विरेन्द्र चौधरी 

सहारनपुर।अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 अर्चना द्विवेदी ने बताया कि 01- सहारनपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रान्तर्गत लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को शान्तिपूर्ण व सकुशल ढंग से सम्पन्न कराने हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त मा० सामान्य प्रेक्षक, श्री संकेत एस0 भोंडवे (आईएएस), का जनपद सहारनपुर में आगमन हो चुका है।
मा० सामान्य प्रेक्षक का मोबाइल नम्बर 9258950498 है तथा लायजन ऑफिसर श्री सूर्य नारायण मिश्र, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक, सहकारिता (मो0 9455561421) नियुक्त है। उन्होंने बताया कि मा० सामान्य प्रेक्षक को सुझाव/ शिकायत प्रस्तुत करने हेतु सर्किट हाउस के कक्ष संख्या-08 में प्रतिदिन प्रातः काल 10 बजे से 11 बजे तक सम्पर्क किया जा सकता है।
                       हाइलाइट्स 
सामान्य प्रेक्षक श्री संकेत एस0 भोंडवे का हुआ जनपद में आगमन
व्यय प्रेक्षक श्री राकेश कुमार जैन का हुआ जनपद में आगमन रोजाना सुबह मिलेंगे १० से ११ बजे तक

मा० व्यय प्रेक्षक श्री राकेश कुमार जैन का हुआ जनपद में आगमन
अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 अर्चना द्विवेदी ने बताया कि 01- सहारनपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रान्तर्गत लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को शान्तिपूर्ण व सकुशल ढंग से सम्पन्न कराने हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त मा० व्यय प्रेक्षक, श्री राकेश कुमार जैन (आईआरएस), का जनपद सहारनपुर में आगमन हो चुका है।
मा० व्यय प्रेक्षक का मोबाइल नम्बर 9258946501 है तथा लायजन ऑफिसर श्री पंकज कुमार श्रीवास्तव, असिस्टेन्ट कमिश्नर, राज्य कर, सहारनपुर (मो0 7235002158) नियुक्त है। उन्होंने बताया कि मा० व्यय प्रेक्षक  को सुझाव/ शिकायत प्रस्तुत करने हेतु सर्किट हाउस के कक्ष संख्या-01 में प्रतिदिन प्रातः काल 10 बजे से 11 बजे तक सम्पर्क किया जा सकता है।

Comments