श्री करुणा बिहारी जी के जन्मोत्सव पर भक्ति की मस्ती में झूम उठे हजारों भक्त,सन्तो महापुरुषों के दिव्य प्रवचनों का भक्तो ने उठाया लाभ

 

विरेन्द्र चौधरी/अवनीश धीमान 

श्री करुणा बिहारी जी के जन्मोत्सव पर भक्ति की मस्ती में झूम उठा पूरा नुमाइश कैम्प हजारों भक्तो ने लगाया करुणा बिहारी सरकार को 56 भोग प्रसाद का भोग ••लड्डू गोपाल रहे आकर्षण का केंद्र ••सन्तो महापुरुषों के दिव्य प्रवचनों का भक्तो ने उठाया लाभ ••सावरा संकीर्तन मंडल के भजन रसिकों के दिव्य भक्ति रस भरे भजनों पर देर रात्रि तक झूमते नाचते गाते रहे भक्त


सहारनपुर : स्वामी मंगला नंद महराज संस्थापक श्री करुणा बिहारी मंदिर सावरा संकीर्तन मंडल परिवार के पावन सानिध्य में श्री करुणा बिहारी सरकार का जन्मोत्सव बड़ी धूम धाम से श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर  नुमाइश कैम्प सहारनपुर में बड़ी धूम ध।म ओर श्रद्धा भाव से मनाया गया। शुभारम्भ स्वामी मंगलानंद जी महाराज द्वारा द्वीप प्रज्वलित किया गया। 

महामंडलेश्वर स्वामी अनिल कृष्ण कौदण्ड महामंडलेश्वर स्वामी धीरजानंद जी महामंडलेश्वर सन्त कमल कमल किशोर जी महामंडलेश्वर जोगेंद्र नाथ जी पूज्य अगम पूरी बाई जी पण्डित अरुण शर्मा जी पण्डित कौशल शर्मा जी पण्डित उद्धव कौदण्ड जी पूज्य बाई जी शास्त्री नगर नंगली कुटिया ने श्री करुणा बिहारी सरकार व श्री राधा रानी सरकार को पुष्प वर्षा कर तिलक आरती कर प्रणाम वन्दन अभिनन्दन किया।

सभी उपरोक्त सन्तो ने श्री करुणा बिहारी सरकार जी के दिव्य स्वरूप की भक्ति से महसूस होने वाले दिव्य चमत्कारी सन्देश विचार का वर्णन भक्तो को समझाया क्रोध मोह माया रूपी संसार मे विरक्त भक्तो को अपने बिजी समय से कुछ समय निकालकर श्री करुणा बिहारी जी की भक्ति और सेवा में लगाना का आहवान किया। 

सावरा संकीर्तन मंडल परिवार के दिव्य रसिक भजनों के वक्ताओं ने जब जन्म दिन लाला का , होली है  ,बधाई हो ,हाथी घोड़ा पाल की जय करुणा बिहारी लाल की ,आदि भजनों पर  देर रात्रि तक हजारों भक्तो को झूमने नाचने गाने के लिए प्रेरित कर दिया।

स्वामी मंगला नंद महराज जी ने बताया कि श्री करुणा बिहारी सरकार का अष्ट दिवसीय  वार्षिक उत्सव व  जन्मोत्सव सावरा संकीर्तन मण्डल परिवार द्वारा हर वर्ष बड़ी धुन से मनाया जाता है श्री करुणा बिहारी सरकार जी समस्त भक्तो की मनोकामना पूर्ण करते है करुणा बिहारी जी सदैव अपने भक्तों पर करुणा बरसते रहते है।

कार्यक्रम में समस्त सन्तो को सावरा संकीर्तन परिवार की ओर से स्वामी मंगला नंद जी निमिष काठपाल विजयकान्त चौहान द्वारा प्रशाद ओर अंग वस्त्र भेंट के सम्मान करते हुए विदा किया गया। छोटे छोटे लड्डू गोपाल कार्यक्रम में आकर्षण का केंद्र रहे।सैकड़ों माताओं बहनों द्वारा अपने घरों से स्वयं अपने हाथ से 56 भोग प्रशाद बनाकर श्री करुणा बिहारी जी को भोग लगाया गया।

 इस दौरान निमिष काठपाल ,महेश गांधी अंकुश गांधी राजू गुलाटी ममता चानना ,सुनीता जी ,अनिता जी,शेखर , आकाश, मयंक,बंटी गुम्बर,गुलशन जी ,नंदनी ,पूजा रानी,मदन कुमार, आदि हजारों श्री करुणा बिहारी भक्तो ने देर रात्रि तक भक्ति रस का आनंद लिया



Comments