विरेन्द्र चौधरी
मुजफ्फरनगर। ग्राम सोन्टा मन्सुरपुर के साधारण किसान परिवार मे जन्म लेने वाले कार्तिक चौधरी की कप्तानी मे जमशेदपुर फुटबाल क्लब ने मोहनबागान टीम को 3-0 से हराया।मोहनबागान भारत का सबसे बडा फुटबाल क्लब है और पुराना भी है। आजकल कोलकता के बराकपुरे स्टेडियम मे चल रही है रिलांयस डवलपमेंट लीग ,कार्तिक चौधरी के हाथ मे है टाटा जमशेदपुर फुटबाल क्लब की कमान है।
हाइलाइट्स
• कोलकता के बराकपुरे स्टेडियम मे चल रही है रिलांयस डवलपमेंट लीग ,कार्तिक चौधरी के हाथ मे है टाटा जमशेदपुर फुटबाल क्लब की कमान
कहते हैं ना प्रतिभा किसी की मोहताज नही होती अभी पांच माह पहले ही कार्तिक चौधरी ने अनुबंध इससे पहले कार्तिक इण्डिया अन्डर16 मिनरवा पंजाब फुटबाल क्लब ओर क्लब राजस्थान यूनाइटेड की टीम से भी खेल चुके हैं।17 वर्ष की उम्र मे ही सीनियर नेशनल संतोष ट्राफी भी खेल चुके हैं। बहुत कम उम्र मे बहुत उपलब्धि हासिल कर चुके हैं ओर आगे सीनियर इण्डिया खेलना चाहते हैं यह खिलाडी अभी मात्र 18 वर्ष का है।उनकी इस उपलब्धि से गांव व मन्सुरपुर क्षेत्र मे खुशी का माहौल है। गांव मे आने पर ग्राम वासियों द्वारा उनका अभिनन्दन किया जाएगा।
कार्तिक की इस उपलब्धि पर पश्चिम प्रदेश निर्माण संयुक्त मोर्चा के केन्द्रीय अध्यक्ष सतपाल यादव, केंद्रीय महासचिव अ०प्रा० कर्नल सुधीर कुमार व विरेन्द्र चौधरी पत्रकार ने हार्दिक शुभकामनाएं दी।
Comments
Post a Comment