रामशरण दास गुर्जर जिन्होंने समाजवादी पार्टी के लिए किया जीवन समर्पित उनका ही नाम अखिलेश यादव ने भुलाया


 
रामशरण दास गुर्जर जिन्होंने समाजवादी पार्टी के लिए किया जीवन समर्पित उनका ही नाम अखिलेश यादव ने भुलाया - पीतम सिंह गुर्जर 

विरेन्द्र चौधरी

सहारनपुर। पीडीए PDA एक सच्चा लोकतांत्रिक जनबंधन है। जिसमें हमारे साथ जनता सीधे जुड़ रही है। पीडीए एक ऐसा जन आंदोलन है जिसमें पिछड़े दलित व मुस्लिम,सिख, ईसाई, बौद्ध,जैन व अन्य सभी शामिल हैं।
समाजवादी पार्टी द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए प्रचार सामग्री वितरित की जा रही है। जिसमें बताया जा रहा है कि पीडीए समाजवादी पार्टी का ऐसा गठबंधन है जो शोषित पीड़ित वंचित लोगो के अधिकारो की रक्षा करता है।
इस पोस्टर में सभी जातियों वर्गों के वरिष्ठ नेताओं, धर्मगुरूओं व सम्मानित गणमान्यों को जगह दी गई है। समाजवादी पार्टी के नेता पीतम सिंह गुर्जर ने इस पोस्टर पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि आजम खां, रामगोपाल,शिवपाल यादव व चौधरी रामशरण दास जिन्होंने समाजवादी पार्टी के लिए जन आंदोलन खडे किए, जेल गये, लाठियां खाई,और समाजवादी पार्टी को खड़ा किया,आज उनका नाम उनके फोटो पोस्टर से गायब है। ये अफसोस की बात है। पीतम सिंह गुर्जर ने कहा रामशरण दास जो ताउम्र समाजवादी रहे, जिन्होंने अपना पूरा जीवन समाजवाद और समाजवादी पार्टी के लिए समर्पित कर दिया,आज उनका नाम फोटो पोस्टर से गायब है। उन्होंने कहा पार्टी को अविलंब गलती सुधारते हुए आज़म खां शिवपाल यादव व रामशरण दास के फोटो पोस्टर पर अंकित कराने चाहिए।

Comments