चुनाव में किसी ने गड़बड़ी की तो होगी सख्त कार्यवाही ... शांतिपूर्ण होगा मतदान - डीआईजी

                  हाइलाइटस

सहारनपुर परिक्षेत्र के तीनों जिलों में होगा शांतिपूर्वक मतदान...डीआईजी

चुनाव में किसी ने गड़बड़ी की तो होगी सख्त कार्यवाही ...डीआईजी

विरेन्द्र चौधरी 

सहारनपुर परिक्षेत्र में आने वाली सहारनपुर लोकसभा कैराना लोकसभा तथा मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट पर प्रथम चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है। आज डीआईजी अजय साहनी ने पत्रकारों से वार्ताकर स्पष्ट किया कि तीनों लोकसभा पर चुनाव कराने के लिए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है।

 डीआईजी सहारनपुर मंडल ने बताया कि तीनों लोकसभा में 2630 मतदान केंद्र 5645 मतदेय स्थल 823 क्रिटिकल मतदान केंद्र 1337 क्रिटिकल मतदेय स्थल बनाए गए हैं। वही परिक्षेत्र की सीमा से अन्य जनपदों राज्यों की सीमा लगने के कारण 130 मतदान केंद्र सीमा पर हैं तथा 209 बल्नरेबल ग्राम मजरे तथा 692 ऐसे मतदान मतदान स्थल मतदान स्थल ह। 693 ऐसे मतदेय स्थल है जहां पर ट्रबल हो सकती है।उन्होंने बताया कि तीनों लोकसभा के लिए पर्याप्त अर्ध सैनिक बल पुलिस बल मिल चुके हैं परिक्षेत्र को 58 जोन 478 सेक्टर तथा 478 सेक्टर मोबाइल में बांटा गया है।सीमावर्ती राज्य पर चेक पोस्ट और बैरियर 32 है जबकि अंतर्जनपदीय 51 चेक पोस्ट और बैरियर है ।

उन्होंने बताया कि परिक्षेत्र में 39085 को लाइसेंस शस्त्र है जिनमें से 4443 जमा कर लिए गए हैं इन सभी के विरुद्ध मामला दर्ज हुआ था या फिर इन्होंने शास्त्र का गलत इस्तेमाल किया गया था उन्होंने बताया कि सहारनपुर परिक्षेत्र में 4087हिस्ट्रीशीटर है जिनमें से 117 मृत हो चुके हैं वर्तमान में 3207 है जिनमें से 448 जेल में है तो 315 लापता है यह अपने पते पर नहीं है या फिर बाहर चले गए हैं।जिससे इनका कोई पता नहीं चल पाया है। वही 2019 के विरुद्ध 107/16 की कार्रवाई की गई है 242 के विरुद्ध गुंडा अधिनियम और 30 लोगों को जिला बदर किया गया है। 114 के विरुद्ध गैंगस्टर अधिनियम तथा 15 के विरुद्ध अन्य कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि अवैध शस्त्र और तथा दो अवैध शस्त्र फैक्ट्री भी पकड़ी गई है। वही अवैध शराब के मामले में 272 मामले दर्ज हुए हैं। जिनमें 298 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं 857023 की शराब बरामद की गई है इसके अलावा 9667300 रुपया अवैध नगदी के तौर पर बरामद किया गया है।इसे इनकम टैक्स के सुपुर्द कर दिया गया है। 

उन्होंने बताया कि चुनाव को लेकर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है होली ईद और रामनवमी पर्व के लिए भी पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है किसी भी शरारती तत्व को बक्सा नहीं जाएगा और जो चुनाव में गड़बड़ी करेगा उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी  इस दौरान एसएसपी डाक्टर विपिन ताड़ा एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक भी उपस्थित रहे।

Comments