प्रतिबंधित कैप्सूल की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, तस्कर को दबोचा

 प्रतिबंधित कैप्सूल की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, तस्कर को दबोचा

फोटो गुगल 

सहारनपुर न्यूज़। प्रतिबंधित कैप्सूल की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया गया है। पुलिस ने इस संबंध में एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।तस्कर के कब्जे से छह हजार से अधिक प्रतिबंधित कैप्सूल बरामद किए गए हैं। यह कार्रवई हरियाणा पुलिस ने नगर कोतवाली पुलिस के साथ मिलकर की।

यह है पुरा मामला

एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक के अनुसार यमुनानगर पुलिस ने मिर्जापुर क्षेत्र के गांव सफीपुर निवासी अंकित पुत्र राम लखन को दवा तस्करी में पकड़ा थ। पूछताछ में उसने बताया था कि वह सहारनपुर की सुपर मार्केट नियर पुल जोगियान में एक दुकान से दवा खरीदता है।

आरोपी के बताए अनुसार एसटीएफ हरियाणा और नगर कोतवाली पुलिस ने इस मामले में संयुक्त का्रर्रवाई की। पुलिस टीम ने शैलेंद्र चौहान पुत्र वेद प्रकाश निवासी पवन विहार कालोनी थाना सदर बाजार को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से छह हजार से अधिक प्रतिबंधित कैप्सूल बरामद किए गए हैं।

बिना बिल के खरीदता था दवाइयां

पुलिस पूछताछ में आरोपी शैलेंद्र चौहान ने बताया कि वह बिना बिल के सस्ते दामों पर प्रतिबंधित नशीली दवाएं खरीदता है। इसके बाद प्रतिबंधित नशीली दवा को हरियाणा और उसके आसपास क्षेत्र में बेचता था।

आफताब जुबेरी 

Comments