भगत धन्ना जाट की घणघस खाप ने मनाई जयंती - धन्ना जाट को लेकर क्या बोले खाप सरदार

 


विरेन्द्र चौधरी 

 मोदी नगर।गांव चुडियाला तहसील मोदीनगर में दादा धन्ना भगत जाट की जयंती वेदप्रकाश मास्टर जी के आवास पर घणघस खाप के द्वारा धूमधाम से मनाई गई। सर्व प्रथम दादा धन्ना भगत जी के चित्र पर फूलमाला चढाई व पुष्प अर्पित कर नमन किया। इस अवसर पर सभा कि अध्यक्षता दादा राम नारायण ने कि सभा का संचालन वेदप्रकाश मास्टर जी ने किया। 

                        हाइलाइट्स 

•  दादा धन्ना भगत का जन्म बीस अप्रैल 1415 ईस्वी मे गांव धुवां कला जयपुर के पास हुआ था। वे बहुत बडे कृष्ण भगत थे - सुख पाल सिंह 

महापुरुषों की जयंती व पुण्य तिथि सभी को मनानी चाहिए ताकि आने वाली पीढी को अपने महा पुरूषों के द्वारा किये गए श्रेष्ठ कार्य को पता चल सके - बाबा परमेन्द्र आर्य 

•  धन्ना जाट थे बहुत बड़े दानी,कमाई का आधा खर्च करते थे साधु संतों पर - दादा राम नारायण 

सभा मे मुख्य अतिथि के तौर पर श्योराण खाप चौधरी उत्तर प्रदेश बाबा परमेन्द्र आर्य उपस्थित रहे। सभा को संबोधित करते हुए घणघस खाप चौधरी उत्तर प्रदेश सुखपाल सिंह ने दादा धन्ना भगत का जन्म बीस अप्रैल 1415 ईस्वी मे गांव धुवां कला जयपुर के पास हुआ था। वे बहुत बडे कृष्ण भगत थे। उनके आशीर्वाद से ही घणघस परिवार चहुंमुखी विकास कर रही है। बाबा परमेन्द्र आर्य ने कहा  महापुरुषों की जयंती व पुण्य तिथि सभी को मनानी चाहिए ताकि आने वाली पीढी को अपने महा पुरूषों के द्वारा किये गए श्रेष्ठ कार्य को पता चल सके। और हमे समाज मे श्रेष्ठ कार्य करने चाहिए व  हम सभी को धन्ना भगत की कर्म भूमि गांव धनैना जिला भिवानी मे जरूर जाना चाहिए। दादा राम नारायण ने बताया धन्ना भगत बहुत बडे दानी थे वे अपनी आमदनी का आधा हिस्सा साधु संतों की सेवा मे खर्च कर देते थे। हमे भी उनसे प्रेरणा लेकर समाज से मे कम से कम दस प्रतिशत दान करना चाहिए।

 इस अवसर पर ओमवीर घणघस आजमपुर ,  जितेन्द्र घणघस रोहटा, नरेन्द्र घणघस दबथवा , श्यामवीर घणघस गावंडी, जय प्रकाश घणघस दुहाई, सत्य प्रकाश , सतवीर ,जुगेंद्र सरदार घणघस, शोकेन्द्र आदि उपस्थित रहे। सभा उपरांत सभी एक साथ जलपान किया।

भ्रष्ट सिस्टम बदलना है तो लेना होगा अपना अलग पश्चिम प्रदेश, पश्चिम प्रदेश आंदोलन से जुड़ने के लिए व्हाट्स ऐप करें। विरेन्द्र चौधरी पत्रकार 8057081945

Comments