हम छोटे-छोटे राज्यों के पक्षधर हैं - प्रदीप धारिया आंदोलनकारी मलिन बस्तियों से निकलेंगे महलों से नहीं - दिनेश तेजान
हम छोटे-छोटे राज्यों के पक्षधर हैं - प्रदीप धारिया आंदोलनकारी मलिन बस्तियों से निकलेंगे महलों से नहीं - दिनेश तेजान
विरेन्द्र चौधरी
सहारनपुर। लोकसभा चुनाव के बाद पश्चिम प्रदेश के लिए सभी संगठन फिर से एक्टिव होने शुरू हो गये है। पश्चिम प्रदेश क्रांति दल के राष्ट्रीय संयोजक विरेन्द्र चौधरी पत्रकार ने पुनः अन्य सामाजिक संगठनों से संपर्क शुरू कर दिया है।
भारत वुड वर्क्स औधौगिक उत्पादन सहकारी समिति के अध्यक्ष प्रदीप धारिया ने विरेन्द्र चौधरी को आश्वासन देते हुए कहा है कि वे सभी छोटे-छोटे राज्यों के पक्षधर हैं। छोटे राज्य होगा तो पश्चिम प्रदेश में विकास के द्वार खुल जायेंगे। श्री धारिया ने कहा वे पश्चिम प्रदेश की आवश्यकता को लेकर जगह जगह चर्चा करेंगे और पश्चिम प्रदेश आंदोलन के लिए लोगो को प्रेरित करेंगे।सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश तेजान ने कहा कि पश्चिम प्रदेश बनने के बाद सभी वर्गों का सामाजिक और आर्थिक, सांस्कृतिक उत्थान होगा। श्री तेजान ने कहा इसके लिए जागरुकता अभियान चलाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा इसके लिए जरूरी है उन बस्तियों में जाकर लोगों से संपर्क करना चाहिए जो आर्थिक सामाजिक सांस्कृतिक रूप से पिछड़े हैं। उन्होंने कहा आंदोलनकारी मलिन बस्तियों से निकलेंगे, महलों से नहीं। इसलिए मलिन बस्तियों में जाकर संपर्क करना होगा।
Comments
Post a Comment