मेरठ के गांव सिवाया में हुई पश्चिम प्रदेश निर्माण पार्टी की बैठक, सरकार को लेकर क्या कहा जानने के लिए देखें पूरी खबर
विरेन्द्र चौधरी/दक्ष धारिया
मेरठ। आज दिनांक 23-07-2024 को ग्राम सिवाया जनपद मेरठ मे पश्चिमांचल निर्माण पार्टी के पदाधिकारियो की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सिंह व संचालन राष्ट्रीय प्रवक्ता संजीव मासूम ने किया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव वरीस अहमद ने कहा की कल सरकार ने कल जो बजट पेश किया वह निराशाजनक है। राष्ट्रीय अध्यक्ष डाक्टर सतेन्द्र सिंह ने कहा इस बजट से किसानो को बहुत उम्मीद थी लेकिन सरकार ने किसानो के साथ धोखा किया है ।कृषि बजट 3%से बढ बढ़ाकर 7.5 प्रतिशत किया जाना चाहिए था ,बजट मे किसान के कर्ज माफी की घोषणा नही की गई है।प्रधान मन्त्री किसान योजना मे बढोतरी नही की गई है, ना ही किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढाई गई। किसान के फ्री इलाज की व्यवस्था नही की गई है। पिछ्ले कई वर्षो से किसान फसलो की एम एस पी गारन्टी की मांग कर रहे है, बडे बडे आन्दोलन किसानो ने फसलो का न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित करने के लिए किए लेकिन केंद्र सरकार के कानो पर जूं नही रेंग रही है। किसान निरन्तर कर्ज के बोझ मे डूबता जा रहा है।
राष्ट्रीय प्रवक्ता संजीव मलिक मासूम ने कहा की उर्वरक व कीटनाशक दवाइयों मे बेतहाशा वृद्धि से किसानो को फसलो का लागत मूल्य भी नही मिल रहा है किसान आत्महत्या करने पर मजबूर हैं।सरकार को किसान की ओर ध्यान देकर प्रथमिकता पर किसानो की समस्याओ का निराकरण करना चाहिए। भारतवर्ष मे उत्तर प्रदेश सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला प्रदेश जिसकी पूर्णतया उपेक्षा की गयी है ।उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य व शिक्षा के क्षेत्र मे भी पिछडा हुआ है। उत्तर प्रदेश मे एम्स व केन्द्रीय विश्वविधालय की आवश्यकता है। लोगो की सरकार से अपेक्षा थी कि इस बजट मे इसका ध्यान रखा जाएगा लेकिन.ऐसा नही हुआ।
बैठक मे निर्णय लिया गया की शिवभक्त कांवडियो के स्वागत के लिए रामपुर चौराहा बुढाना मोड,खतौली मुजफ्फरनगर व मोदीपुरम बाईपास मेरठ मे बैनर/होर्डिंग्स लगाए जाएंगे। 02अगस्त महाशिव रात्रि के पावन पर्व पर श्री त्रयम्बकेश्वर महादेव मन्दिर सिवाया जनपद मेरठ मे शिवभक्तो को फलो का वितरण पार्टी की ओर से किया जाएगा ।
Comments
Post a Comment