चांदपुर बाईपास पर मीट की दुकानों को बंद ना कराया तो हम आंदोलन को मजबूर - मुकेश लांबा

 चांदपुर बाईपास पर मीट की दुकानों को बंद ना कराया तो हम आंदोलन को मजबूर - मुकेश लांबा


विरेन्द्र चौधरी/प्रदीप धारिया 

चांदपुर बिजनौर। श्रावण मास में कांवड़ यात्रा को लेकर बंजरग दल युवाशक्ति ने चांदपुर एस डी एम को मीट की दुकानों को लेकर एक ज्ञापन दिया गया। जिसमें शिव भक्तों की भावनाओं से अवगत कराया गया।

समाचार के अनुसार मुकेश लांबा के नेतृत्व में बंजरग दल युवाशक्ति के पदाधिकारी और कार्यकर्ता चांदपुर एस डी एम कार्यालय पहुंचे और एस डी एम की अनुपस्थिति में स्टेनों को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि श्रावण मास में कांवड़ यात्रा निकल रही है। चांदपुर बाईपास रोड़ पर मीट की दुकानों पर मीट की दुकाने खुली हुई है, शिवभक्तों की भावनाओं को देखते हुए अविलम्ब दुकानों को बंद कराया जाना आवश्यक है।ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। मुकेश लांबा ने कहा अगर मीट की दुकानों को बन्द नही कराया गया तो हम आंदोलन को मजबूर होंगे।

इस अवसर पर सौरण लांबा, अतुल सैनी,मनीष सैनी,कुलकीत कुमार, महीपाल सिंह, हरिओम, अनिल शर्मा,अंकुर जैन मौजूद रहे।


Comments