जब साईकिल पर निकल पड़े डीआईजी,70 किमी की कि यात्रा - जाने किस किस से की मुलाकात
विरेन्द्र चौधरी/प्रदीप धारिया
मुरादाबाद मंडल के डीआईजी कांवड़ियों की सुरक्षा और विभागीय अधिकारियों की मुस्तैदी को करीब से देखने के लिए साईकिल से ही निकल पड़े। मुरादाबाद से अमरोहा पहुंचने के दौरान उन्होंने जगह जगह कांवड़ियों से जानकारी ली, वहीं पुलिस कर्मियों से भी वार्त्ता की।
मिली जानकारी के अनुसार मुरादाबाद मंडल के डीआईजी मुनिराज सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने निकले। उन्होंने मुरादाबाद से बृजघाट गढ़मुक्तेश्वर तक 70 किमी साईकिल चलाई। मुजफ्फरनगर में कांवड यात्रा पर हमले के बाद पुलिस पुरी तरह मुस्तैद है,इसी की जानकारी लेने के लिए डीआईजी मुनिराज अपनी टीम के साथ निकल पड़े। और अमरोहा होते हुए बृजघाट तक 70 किमी की दूरी साईकिल से तय की। इस दौरान उन्होंने उन्होंने जगह जगह कांवड़ियों से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बातचीत की, वहीं विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों से भी जानकारी लेते हुए दिशानिर्देश दिए।
Comments
Post a Comment