इंस्पेक्टर दीवार टाप के भागा, उसके कमरे में जो मिला उसे देखकर चौंक गए पुलिस अधिकारी
बरेली। बरेली के थाना फरीदपुर के इंस्पेक्टर है रामसेवक। लग्जरी गाड़ी रखने का शौक। इंस्पेक्टर रामसेवक के यहां जैसे ही एस एस पी ने छापा मारा, इंस्पेक्टर दीवार कूदकर फरार हो गए।
खबर विस्तार सेबरेली के थाना फरीदपुर के इंस्पेक्टर रामसेवक ने 07 लाख रूपए लेकर दो स्मैक तस्करों को छोड़ दिया। बात किसी तरह एस एस पी अनुराग आर्य तक पहुंच गई। उन्होंने इस प्रकरण की जांच के लिए सीओ फरीदाबाद गौरव सिंह को थाने भेजा। जांच के पता चला इंस्पेक्टर रामसेवक ने 07 लाख रुपए लेकर दो स्मैक तस्करों को छोड़ा है। जांच रिपोर्ट पुलिस कप्तान को दी गई।
एस एस पी अनुराग आर्य ने इंस्पेक्टर की गिरफ्तारी के आदेश कर दिए।सीओ गौरव कुमार ने जैसे ही इंस्पेक्टर को गिरफ्तार करना चाहा।वो दीवार टाप के भाग गये।
पुलिस कप्तान के आदेश पर जब कमरे की तलाशी ली गई तो पुलिस हैरान रह गई। इंस्पेक्टर रामसेवक के कमरे में बिस्तर के नीचे से 09.96 लाख रूपए निकले। इंस्पेक्टर रामसेवक के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। समाचार लिखे जाने तक इंस्पेक्टर फरार है।
Comments
Post a Comment