राशन डीपो पर बिका करेगी अन्य खाद्य सामग्री

 


विरेन्द्र चौधरी 

नयी दिल्ली। केन्द्रीय खाद्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने उत्तर प्रदेश, गुजरात, राजस्थान और तेलंगाना में 60 उचित दर की राशन दुकानों जिन्हें फेयर प्राइस शोप भी कहा जाता है,को जन पोषण केन्द्र में बदलने के लिए एक पायलेट प्रोजेक्ट की शुरुआत  की। इस कदम का उद्देश्य एफपीएस की व्यवहांयता को बढ़ावा देना और आम लोगों की पोषण के मामले में पहुंच में सुधार करना है।

यह पायलट योजना डीलरों को सब्सिडी वाले अन्नाज से परे इंवेंटरी में विविधता लाने की अनुमति देगा। ये दुकानें अब बाजरा, दालें, डेयरी उत्पाद और दैनिक आवश्यकता से जुड़े अन्य सामग्री रख सकती हैं। इससे डीलरों के लिए संभावित रूप से नये राजस्व के स्रोत खुल सकते हैं।

पृथक पश्चिम प्रदेश आंदोलन में शामिल हो, पायें आर्थिक आजादी और सुरक्षा। भगत सिंह वर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष पश्चिम प्रदेश मुक्ति मोर्चा 9719664481, विरेन्द्र चौधरी पत्रकार 8057081945/9410201834

Comments