बड़ी खबर - यूपी के बुजुर्गो को अब नहीं घबराना - यूपी पुलिस करेगी उनकी हिफाजत - थाना पुलिस, चीता मोबाइल,ईगल मोबाइल,पीआरवी पुलिस घर घर जाकर करेगी बुजुर्गो से संपर्क

यूपी के बुजुर्गो को अब नहीं घबराना - यूपी पुलिस करेगी उनकी हिफाजत - थाना पुलिस, चीता मोबाइल,ईगल मोबाइल,पीआरवी पुलिस घर घर जाकर करेगी बुजुर्गो से संपर्क 


 विरेन्द्र चौधरी

यूपी न्यूज। आज के दौर में टूटते परिवारों के चलते हजारों लाखों बुजुर्ग अपने घरो में एकाकी जीवन जी रहे हैं। अब उन्हें घबराने की जरूरत नहीं। यदि उन्हें कोई दिक्कत आयेगी तो उत्तर प्रदेश पुलिस उनकी हिफाजत करेगी।
पुलिस लाई है सवेरा योजना
प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश पुलिस बुजुर्ग लोगो की हिफाज़त के लिए सवेरा योजना लाई है। जिसके तहत आपकी हिफाज़त के लिए थाना पुलिस, चीता मोबाइल,ईगल मोबाइल,पीआरवी पुलिस घर घर जाकर लोगो को जागरूक कर रही है। बस इस सेवा के उपयोग के लिए आपको 112 नंबर पर कॉल करके अपना पंजीकरण कराना होगा।
इसकी शुरुआत कन्नौज से हो चुकी है। जो बुजुर्ग घर में अकेले रहते हैं उनकी हिफाजत के साथ साथ अन्य समस्याओं का जिम्मा भी पुलिस उठायेगी।इस सवेरा योजना में अभी तक कन्नौज के 24 हजार बुजुर्ग अपना पंजीकरण करा चुके है। जिसका रिकॉर्ड पुलिस के पास है, समय-समय पर पुलिस बुजुर्गो के संपर्क में रहकर उनकी समस्याओं का निराकरण करेगी।
पंजीकरण के लिए क्या करना होगा
अगर आप बुजुर्ग है, घर में अकेले रहते हैं तो आपको यूपी 112 पर कॉल करनी होगी। पंजीकरण के बाद पुलिस आपके घर आयेगी, आपके बारे में जानकारी प्राप्त करेगी।आपकी समस्या को जानने के बाद उसके निदान का प्रयास किया जायेगा। एकाकी जीवन जीने वाले बुजुर्ग पर विशेष नजर रखी जाएगी।
अभी यह योजना कन्नौज में शुरू हो चूकी है, वहां 24 हजार रजिस्ट्रेशन भी हो चुके हैं।

Comments