बिहारीगढ़ में हुआ निःशुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन •• रक्तदान महादान •• सभी लोगो को करनी चाहिए गरीब, असहाय लोगों की मदद •• नर सेवा ही नारायण सेवा - डॉक्टर प्रशांत सैनी
विरेन्द्र चौधरी/शुशील कुमार
सहारनपुर। आज संतोष मेडिकल कैयर सेंटर बुग्गावाला रोड़ बिहारीगढ़ में एक निशुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य अतिथि महेंद्र फौजी गणेशपुर, राजकुमार नरोत्तमगढ़ ने संयुक्त रूप से फीता काटकर शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर डॉक्टर प्रशांत सैनी, डॉक्टर मुकूल, डॉक्टर सिद्धेश व राजू छोकर के द्वारा 367 मरीजों का निःशुल्क उपचार किया गया।180 मरीजों के खून के नमूने लिए गए।51 लोगों ने रक्तदान किया।25 व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनवाये गये।
मेडिकल कैंप के अवसर पर मरीजों को संबोधित करते हुए डॉक्टर प्रशांत सैनी ने कहा कि नर सेवा ही सच्ची नारायण सेवा है। उन्होंने मरीजों से आह्वान किया कि वे भी अपने अपने क्षेत्रों में गरीब मरीजों,असहाय लोगों की सहायता कर धर्म लाभ उठा सकते हैं। प्रशांत सैनी ने कहा कि रक्तदान महादान है।आप सभी को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। रक्तदान कर आप किसी का जीवन बचा सकते है। उन्होंने कहा यह निशुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन इस लिए किया गया है कि हम लोग मानव सेवा के लिए लोगो में जागरूकता पैदा कर सकें।
इस अवसर पर हास्पिटल स्टाफ में कु०नेहा,कु०पायल,कु०प्रिती,काजलकश्यप,कु०रितु,कु०प्रांजलि बोस्कर, शावेज़, उस्मान, विष्णु,कु०काजल,कु०मधु व आयुष्मान मित्र सचिन कुमार मौजूद रहे। कैंप के आयोजन में समाजसेवी पुरूषोत्तम शर्मा,नमन कुमार,राजू कश्यप,शुभम धीमान काम विशेष सहयोग रहा।
विशेष -- आप भी बन सकते है प्राथमिक चिकित्सक,सीएमएस एंड ईडी का कोर्स करके। संपर्क करें अतुल शर्मा मोबाइल नंबर +919528549404, विरेन्द्र चौधरी 8057081945 पर।
Comments
Post a Comment