कहते गीता वेद कुरान,एक वृक्ष दस पुत्र समान
WAHEED AHMAD/Virendra Chaudhary
महोबा। जिले में शासन द्वारा जारी वृक्षारोपण अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कदम बढ़ाते हुए अखिल भारतीय पत्रकार प्रेस क्लब महोबा के तत्वाधान में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। पत्रकार संगठन के अध्यक्ष वहीद अहमद के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के द्वारा शेखू नगर स्थित पहाड़ी क्षेत्र जंगल में फलदार पौधों आम,अमरूद,आंवला, जामुन,नीबू,पपीता आदि पौधों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण की शपथ लेते हुए 100 पौधों का रोपण किया गया।
कहते गीता वैद कुरान,एक वृक्ष दस पुत्र समान, के नारे लगाकर उपस्थित लोगों को वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित व जागरूक किया गया। वरिष्ठ पत्रकार मनोज ओझा ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण संवर्धन से भावी पीढ़ियों को संरक्षित किया जा सकता है। बारिश के मौसम में पेड़ लगाना पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन की दिशा में एक बेहतर कदम है, जिसमें सबको कदम से कदम मिलाकर चलना चाहिए।
वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान अखिल भारतीय पत्रकार प्रेस क्लब के जिलाध्यक्ष वहीद अहमद ने कहा कि पर्यावरण संतुलन के लिए पेड़ लगाना बेहद ज़रूरी है। शासन प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे देशव्यापी अभियान ' एक वृक्ष मां के नाम' अभियान के क्रम में पत्रकार संगठन के पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा वृक्षारोपण किया गया। वहीं संगठन के महामंत्री रविंद्र मिश्रा ने कहा कि सिर्फ़ पेड़ लगाने तक ही सीमित न रहें, वृक्षारोपण के साथ साथ लगाए गए पौधे को वृक्ष बनने तक संरक्षित किया जाए।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष वहीद अहमद, महामंत्री रविंद्र मिश्रा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष उमाकान्त द्विवेदी, ज़िला मीडिया प्रभारी अफसार अहमद, जय प्रकाश द्विवेदी, मनोज ओझा, सीता पाल, राहुल कश्यप, वीरेंद्र सक्सेना, सरफराज, शांतनु सोनी, जीतेंद्र कुमार वर्मा, संदीप चौबे, राजीव तिवारी, विष्णु गुप्ता, जावेद बागवान, शाहबाज राइन एडवोकेट समेत एक दर्जन से अधिक लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment