सहारनपुर - नुमाइश कैंप में ऐतिहासिक गेट के पास पार्क की जमीन पर अवैध कब्जो को लेकर प्रशासनिक टीम ने की जांच
सहारनपुर - नुमाइश कैंप में ऐतिहासिक गेट के पास पार्क की जमीन पर अवैध कब्जो को लेकर प्रशासनिक टीम ने की जांच
विरेन्द्र चौधरी/शुशील कुमार
सहारनपुर। नगर के नुमाइश कैंप क्षेत्र में लोगों द्वारा अवैध कब्जा कर दुकानें बना ली गई थी।आज जिला प्रशासन द्वारा अवैध कब्जो को लेकर जांच हेतु एक टीम भेजी गई।
सुत्रो के अनुसार आज अवैध कब्जो को लेकर प्रशासनिक टीम ने क्षेत्र का दौरा किया, और सरकारी भूमि की नपाई की।इस टीम में लेखपाल अमित खटाना, लेखपाल प्रदीप शर्मा, कानूनगो के नेतृत्व में राजस्व टीम, नगर निगम कर्मचारियों ने मौका मुआयना किया। बताया जा रहा है कि उक्त जांच टीम तहसीलदार सदर को रिपोर्ट करेगी। तहसीलदार अवैध कब्जों की रिपोर्ट तैयार कर जिलाधिकारी को सौंपेंगे।
बताया जा रहा है कि नुमाइश कैंप के मुख्य मार्ग पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर दुकानें बना ली थी।जिसके चलते मुख्य मार्ग पर जनता को आवागमन में परेशानी हो रही थी। कुछ लोगो का कहना है कि यहां पर ऐतिहासिक गेट व पार्क था।पार्क की जमीन पर अवैध कब्जा कर दुकानें बना ली गई, जिसके कारण पार्क गायब हो गया।इस जांच के समय अखंड भारत विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार अवतार सिंह मिगलानी भी मौके पर मौजूद रहे।
पश्चिम प्रदेश आंदोलन से जुड़ने के लिए संपर्क करें विरेन्द्र चौधरी पत्रकार 8057081945/9410201834
Comments
Post a Comment