बहादुर सैनिकों के सम्मान से हर सच्चे भारतीय का ह्रदय हो जाता है जोश और जुनून से रोमांचित : विजयकान्त चौहान
वन्देमातरम मिशन संस्थापक विजयकान्त चौहान के नेतृत्व में माताओ बहनों ने भारतीय सेना के जवानों को रक्षा सूत्र राखी बांधकर किया सम्मानित •• सैनिकों की 7 परिक्रमा ,पूजा आरती व फूलों की बरसात के साथ पगड़ी पटका भगवा शॉल माला पहनाकर मिष्ठान घेवर प्रशाद भेंट कर किया गया सम्मान •• मेरा रंग दे बसंती चोला गीत पर देशभक्ति की मस्ती में झूम उठे भारतीय सैनिक रिमॉन्ट डिपो में गूंजे भारतीय सेना जिन्दाबाद वन्देमातरम भारत माता की जय हिंदुस्तान जिन्दाबाद के नारे •• बहादुर सैनिकों के सम्मान से हर सच्चे भारतीय का ह्रदय हो जाता है जोश और जुनून से रोमांचित : विजयकान्त चौहान
विरेन्द्र चौधरी
सहारनपुर: शेरे हिन्द विजयकांत चौहान उर्फ भगत सिंह जूनियर संस्थापक वंदे मातरम मिशन एक चिंगारी ट्रस्ट के नेतृत्व में आज रिमाउंट डिपो सहारनपुर में आयोजित राष्ट्र रक्षा संकल्प समारोह व रक्षा बंधन पर भारतीय सेनिको को रक्षा सूत्र बन्धन कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीमान ले.कर्नल एम के पारती, रिसालदार मेजर जी .एस. परमार, रिसालदार मेजर,बलजीत सिंह डिपो .आर.एम ,द्वारा भारत माता के चरणों मे पुष्प चढ़ाकर द्वीप प्रज्वलित कर किया गया।
देशभक्त भारतीय सेना के जांबाज वीर सैनिकों को वंदे मातरम मिशन की स्वयं सेवक माताओ बहनों द्वारा रक्षा सूत्र बांधकर राष्ट्र रक्षा का संकल्प कराया गया।वन्देमातरम मिशन से श्री मति वीना बजाज ,एडवोकेट पूनम सिंह प्रदेश सयोजिका वीरांगना वाहिनी , वरिष्ठ समाज सेविका श्री मति प्रवीण मोंगा ,समाजसेवी ,ममता चानना, श्री मति निशा जैन, तेजस्विनी सिंह राणा श्री मति सोनिया चौहान, आदि द्वारा रक्षा सूत्र राखी बांधकर वीर सेनिको को तिलक कर पूजा आरती उतारकर सेनिको का फूलो की बरसात के साथ पुष्प वर्षा कर राष्ट्र रक्षा एवं शहीदों के सपने का भारत बनाने का संकल्प लिया।
विजयकान्त चौहान भगतसिंह जूनियर संस्थापक वन्देमातरम मिशन एवं समाजसेवी भूपेंद्र मोंगा ,राहुल आर्य ,विवेक प्रताप सिंह राय पण्डित नकुल शर्मा जी द्वारा रिसालदार गोपाल नगर,रिसालदार माने शंकर ,रिसालदार संतोष जी ,दफेदार एन के शर्मा,दफेदार अजय कुमार, दफेदार पांड्या जगदीश, दफेदार जितेंद्र सिंह,दफेदार अविलाश तिवारी, दफेदार ब्रिजेश कुमार, दफेदार दीपक कुमार , ले दफेदार पवन कुमार यादव, ले. दफेदार अतुल वी, सवार राइडर मयंक, सवार राइडर धर्मेंद्र कुमार, सवार राइडर पवार आकाश, सवार राइडर एन .जे. भाई एवं सोमपाल ,बसन्त अर्जुन ,विक्रम,सतबीर,बतीन्द्र सिंह रवि, भजन,अंकित ,कपिल, आदि 5 दर्जन से भी ज्यादा भारतीय सेना के राष्ट्र रक्षक वीरो को भगवा शॉल पगड़ी पटका माला पहनाकर घेवर प्रशाद भेंट कर पुष्प वर्षा कर भारत माता की जय वन्देमातरम भारतीय सेना जिंदाबाद के नारों के साथ सम्मानित किया गया ।
जोश और जुनून से भरपूर वन्देमातरम मिशन के समस्त स्वयं सेवकों ने सामूहिक रूप से समस्त सैनिकों का एक राष्ट्र सुरक्षा चक्र बनाकर भगत सिंह सन्देश तिरंगा बाइक के साथ चारों दिशाओं से गुलाब के फूलों की बरसात के साथ सेनिको की 7 परिक्रमा कर अभिनंदन स्वागत कियाव देश पर मर मिटने का संकल्प दोहराया।
देश भक्ति गीत माय मेरा रंग दे बसंती चोला पर देशभक्ति की मस्ती पर समस्त भारतीय सेना के जवानों ने सांस्कृतिक भाव से प्रसन्न होकर स्वयं की प्रेरणा से से देशभक्ति की मस्ती में झूमते गाते नृत्य करते हुए शहीदों को श्रधांजलि अर्पित की
इस दौरान रिमॉन्ट डिपॉ क्षेत्र भारत माता की जय वंदे मातरम जय हिंद भारतीय सेना जिंदाबाद हिंदुस्तान जिंदाबाद आदि जयघोष से गूंज उठा।सभी भारतीय सैनिक रक्षा सूत्र पुष्प वर्षा तिरंगा पगड़ी तुलसी माला और भारत माता का स्मृति चिन्ह प्राप्त कर ऐतिहासिक सम्मान से अभिभूत हो गए और सुंदर मुस्कान के साथ वंदे मातरम मिशन की वीरांगना बहनों को देश और सीमाओं पर बुलंद हौसलों के साथ भारत माता की सेवा और रक्षा में समर्पित रहने का वचन देते हुए बहनों को आशीर्वाद देकर विदा किया
कार्यक्रम संयोजक विजयकांत चौहान भगतसिंह जुनियर संस्थापक वन्देमातरम मिशन एक चिंगारी ट्रस्ट ने आज के ऐतिहासिक कार्यक्रम का साक्षी बनने के लिए आदरणीय कर्नल साहब का हार्दिक आभार अभिवादन किया।
विजयकांत ने कहा कि देश सेवा और रक्षा में तन मन धन से संघर्ष करने वाले राष्ट्र रक्षक सैनिकों की बदौलत ही भारत माता और हम सब भारतवासी आज चैन की सांस ले रहे हैं वीर सैनिकों की कुर्बानियों को कोई भी भारतवासी भुला नहीं सकता सीमा पर तैनात भारतीय सैनिक भाइयों के प्रति हम सभी भारत वासियों की नैतिक जिम्मेदारी है और हमारा कर्तव्य भी है कि हम स्वयं की प्रेरणा से वीर सैनिकों के बलिदान को सदैव अपने मन मस्तिष्क और हृदय में स्मरण रखते हुए अपनी आने वाली पीढ़ियों को भी सैनिकों के सम्मान के प्रति जागरूक करें और हर प्रकार से सहयोग के लिए तैयार रहें भारतीय सैनिक हैं तो हम भारत वासी हैं सैनिक हैं तो हमारा देश है बिना भारतीय सैनिकों के हम सभी भारतवासी शून्य है उदाहरण हमारे पड़ोसी देशों के हालात हमारे सामने हैं
वंदे मातरम मिशन एक चिंगारी ट्रस्ट परिवार भारतीय सीमाओं पर पर तैनात भारतीय सैनिकों को नमन प्रणाम वंदन अभिनंदन करता है वंदे मातरम मिशन ईश्वर से प्रार्थना करता है कि हमारे वीर सैनिक सदैव स्वस्थ रहें दीर्घायु रहें प्रसन्न रहें निरोगी रहे और हम हर वर्ष इसी तरह अपने देश के वीर सैनिकों के सम्मान में रक्षा सूत्र बांधकर अपने जीवन को सौभाग्यशाली बनाते रहे।
कुछ भारतीय सैनिको का सम्मान से अभिभूत होकर इमोशन से आंखों में खुशी के आंसू भी झलक गए ।
Comments
Post a Comment