DGP प्रशांत कुमार ने थानेदारों के ट्रांसफरो को लेकर दे दिया आदेश •• बिना वजह किया ट्रांसफर तो कार्यवाही को रहें तैयार - डी जी पी प्रशांत कुमार

DGP प्रशांत कुमार ने थानेदारों के ट्रांसफरो को लेकर दे दिया आदेश •• बिना वजह किया ट्रांसफर तो कार्यवाही को रहें तैयार - डी जी पी प्रशांत कुमार 

विरेन्द्र चौधरी 

लखनऊ। डी जी पी उत्तर प्रदेश पुलिस प्रशांत कुमार ने आला अधिकारियों को निर्देश देते हुए स्पष्ट कर दिया है कि बेवजह थानेदारों के ट्रांसफर ना किये जाये। आदेश के विपरित ट्रांसफर किये गये तो संबंधित अधिकारी कार्यवाही को तैयार रहें।

उत्तर प्रदेश में बेवजह थानेदारों के ट्रांसफरों को लेकर लखनऊ मुख्यालय सीरियस हो गया है। डीजीपी पुलिस ने कहा बेवजह थानेदारों को हटाने पर पुलिस कप्तानों पर कार्रवाई हो सकती है। उन्होंने अपने आदेश में कहा कि बिना किसी ठोस कारण के थानेदारों के बदलने पर संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध प्रतिकूल रवैया अपनाया जायेगा। उन्होंने यह भी कहा किसी कार्यवाही के तहत अगर किसी थानेदार को हटाया जाता है तो अगले 6 महीने तक उन्हें किसी भी थाने का चार्ज ना दिया जाएं।

 डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि हमारे पास सूचनाएं हैं कि थानाध्यक्षों की तैनाती में मुख्यालयों और शासन के आदेशो के अनुकूल नहीं की जा रही है।मानको के विरुद्ध की जा रही है। थानों के प्रभारियों को बिना कारण हटा दिया जाता है। ये उचित नहीं है। प्रशांत कुमार ने कहा कि थानों में इंस्पेक्टर व एस आई की तैनाती योग्यता के आधार पर होनी चाहिए।

पृथक पश्चिम प्रदेश आंदोलन में शामिल हो, पायें आर्थिक आजादी और सुरक्षा। भगत सिंह वर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष पश्चिम प्रदेश मुक्ति मोर्चा 9719664481, विरेन्द्र चौधरी पत्रकार 8057081945/9410201834

Comments