शिक्षा के क्षेत्र में निजी स्कूलों की अहम भूमिका - एमएलसी वीरेंद्र चौधरी •• निजी स्कूलों के बगैर शिक्षा अधूरी ;निरक्षरता छू जाएगी आसमान - डॉक्टर अशोक मलिक
शिक्षा के क्षेत्र में निजी स्कूलों की अहम भूमिका - एमएलसी वीरेंद्र चौधरी •• निजी स्कूलों के बगैर शिक्षा अधूरी ;निरक्षरता छू जाएगी आसमान - डॉक्टर अशोक मलिक
विरेन्द्र चौधरी
शामली।शामली के कस्बा कांधला में उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त विधालय शिक्षक संघ जिला इकाई शामली द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमे सर्व प्रथम मुख्य अतिथि मा० वीरेंद्र सिंह (एम एल सी ) एवम बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री मति लता राठौर , नगर शिक्षा अधिकारी श्री नरेंद्र सिंह, डॉ प्रमोद कुमारी प्राचार्य राजकीय महिला महाविद्यालय, डॉ अशोक मालिक , प्रदेश अध्यक्ष मान्यता प्राप्त विधालय शिक्षक संघ,डॉ विक्रांत जावला, श्री विष्णु प्रकाश अग्रवाल , ब्लॉक प्रमुख विनोद मलिक,पूर्व ब्लॉक प्रमुख भाटी जी ,एवम रविंद्र मलिक अध्यक्ष, शामली केपी सिंह जिला अध्यक्ष सहारनपुर प्रवीण गुप्ता मंडल अध्यक्ष सहारनपुर मंडल पंकज बलियान प्रवक्ता डिग्री कॉलेज आदि ने कार्यक्रम का शुभाआरंभ मां सरस्वती के समक्ष संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया।
इस अवसर पर नगर एवम ग्रामीण क्षेत्रों से सैंकड़ों अध्यापक अध्यापिकाएं उपस्थित हुए।। कार्यक्रम में गुरू एवम शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विक्रांत जावला ने कहा कि हम एक शिक्षक है और हमारा पहला कर्तव्य बच्चों में शिक्षा का संचार संस्कार युक्त शिक्षा एवम सर्वांगीण विकास परक शिक्षा देना है। अपने शिष्यों को सही राह पर ले जाना ही गुरू उद्देश्य होना चाहिए।
प्रदेश अध्यक्ष डॉ अशोक मलिक ने कहां की शिक्षा के क्षेत्र में निजी स्कूलों अहम भूमिका है निजी स्कूलों के बगैर देश में शिक्षा अधूरी ; देश में निरक्षरता का ग्राफ आसमान को छू जाएगी सरकार मात्र राइट टू एजुकेशन Rte के अंतर्गत 25% गरीब दुर्बल वर्ग के निजी स्कूलों के बच्चों को जबरदस्ती थोपे जा रहे हैं जब 25% बच्चों को हम पढ़ाएंगे तो सरकार के पास मात्र पांच प्रतिशत बच्चे हैं उन्हें भी हम स्कूल संचालक पढा लेंगे सरकार को चाहिए हमारे स्कूलों को रोडवेज बस की तरह अधिकग्रहण कर हमारे शिक्षकों को वेतनमान दिया जाए।
प्राइवेट स्कूलों की समस्याओं को एम एल सी एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार श्री चौधरी वीरेंद्र सिंह और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को अवगत कराया जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदया व मा० पूर्व मंत्री वीरेंद्र सिंह ने स्कूलों की समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया तथा बताया कि प्राइवेट स्कूलों का शिक्षा जगत में बहुत बड़ा योगदान है यहां से देश का भविष्य तय होता है। वहीं कार्यक्रम का संचालन करते हुए विजय कुमार प्रजापति ने गुरु की महिमा का वर्णन करते हुए गुरु को सर्व श्रेष्ठ व्यक्तित्व बताया।
कार्यक्रम में आए सभी स्कूल संचालकों को संगठन द्वारा प्रतीक चिन्ह एवम प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री विष्णु प्रकाश अग्रवाल जी ने की ।कार्यक्रम में सरस्वती विद्या मंदिर के छात्रों ने सरस्वती वंदना एवम स्वागत गान प्रस्तुत कर कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की ।
कार्यक्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने श्री मति लता राठौर ने कार्यकरिणी के सभी पदाधिकारियों को इतने बड़े स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करने के लिए व उसमे आमन्त्रित करने हेतु धन्यवाद दिया व सभी अध्यापकों को शिक्षक दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं दी।
शिक्षक सम्मान समारोह में कुलदीप चौहान प्रतीक चौहान अनीश खान संजीव मलिक किरण पाल अभिषेक कुमार राजकुमार शर्मा राम अवतार विजय पाल शराफत राव खालिद सिद्दीकी साथ सैफी जितेंद्र शर्मा रविंद्र मलिक संजय कुमार विजयपाल हिना कौशल क्षमा खान इकरा सैयद रश्मि रानी आदि को उत्कर्ष कार्य के लिए सम्मानित किया गया।
सर्वश्रेष्ठ विद्यालयों में सरस्वती विद्या मंदिर कांधला, बी एम एल सी कांधला, राजेश पायलट स्कूल , आदर्श विद्या मंदिर लिसाढ, शहीद भगत सिंह लिसाढ़, महर्षि दयानंद स्कूल भभीसा ,सनराइज स्कूल एलम , एस डी एकेडमी एलम , दलेल स्मारक स्कूल एलम, गॉड्स ग्लोरी स्कूल कांधला,गोल्डन एकेडमी कांधला,ब्लूमिंग डेल एवम एस एन स्कूल कैराना,सरस्वती विद्या मंदिर नाला, आदर्श सरस्वती बाल विद्या मंदिर सुन्ना,सनफ्लोवर पब्लिक स्कूल हसनपुर, को प्रतीक चिन्ह देखकर सम्मानित किया गया।
Comments
Post a Comment