ठगी का नया तरीका: 150 का फायदा दिखाकर शातिरों ने ठग लिए नौ लाख, आप न आना इन झांसों में; खाता हो जाएगा खाली

 ठगी का नया तरीका: 150 का फायदा दिखाकर शातिरों ने ठग लिए नौ लाख, आप न आना इन झांसों में; खाता हो जाएगा खाली


विशेष संवाददाता

ग़ाज़ियाबाद-साइबर ठगों ने टास्क के नाम पर कमाई करने का झांसा देकर मोदीनगर निवासी सौरभ कुमार शर्मा से 9.13 लाख रुपये ठग लिए।शातिरों ने पहले उन्हें टास्क पूरा करने पर 150 रुपये भेजे।इसके बाद उन्हें प्रीपेड टास्क के बारे में बताया और फिर धीरे-धीरे रुपये निवेश कराकर ठगी कर ली।रुपये वापस नहीं मिलने पर ठगी का एहसास हुआ तो उन्होंने साइबर अपराध थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

सौरभ कुमार शर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि तीन अक्तूबर को उनके पास व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया।जिसके बाद उन्हें व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया।वहां उन्हें टास्क पूरा करने पर कमाई के बारे में जानकारी दी।टास्क पूरा करने पर शातिरों ने उनके खाते में यूपीआई के माध्यम से 150 रुपये भेजे।इसके बाद बताया कि रुपये निवेश करके टास्क पूरा करने पर ज्यादा कमाई होगी।विश्वास करके उन्होंने दो हजार रुपये निवेश करके टास्क पूरा किया तो उन्हें यूपीआई के जरिये 2800 रुपये मिले।ऐसा करके शातिरों ने उनसे कई बार में नौ खातों में 9.13 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए।उन्होंने जब रकम निकालने का प्रयास किया तो शातिरों ने और रकम की मांग की जिसके बाद उन्हें ठगी का एहसास हुआ।एडीसीपी अपराध सच्चिदानंद ने बताया कि ठगी गई रकम को फ्रीज कराने का प्रयास किया जा रहा है।जिन खातों में रकम गई है उनकी भी जानकारी निकलवाई जा रही है।

प्रथक पश्चिम प्रदेश आपका स्वराज आपकी आर्थिक आजादी के इस आंदोलन से जुडे़। विरेन्द्र चौधरी पत्रकार 8057081945

Comments