95% बच्चों को पढ़ाने वालों को सरकार नहीं मानती है शिक्षक - डॉ अशोक मलिक •••• 24 अक्टूबर को शिक्षक महापंचायत कर होगी आर पार की लड़ाई - अमजद अली एडवोकेट
95% बच्चों को पढ़ाने वालों को सरकार नहीं मानती है शिक्षक - डॉ अशोक मलिक •••• 24 अक्टूबर को शिक्षक महापंचायत कर होगी आर पार की लड़ाई - अमजद अली एडवोकेट
विरेन्द्र चौधरी/विनय कुमार
सहारनपुर। आज खाता खेड़ी स्थित यूनिवर्सल एजुकेशनल एकेडमी में उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त विद्यालय शिक्षक संघ की बैठक वजाहत अली खान की अध्यक्षता सरफराज खान के संचालन में संपन्न हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अशोक मलिक ने कहा कि हम 95% बच्चों को पढ़ाते हैं हमें सरकार शिक्षक मानती ही नहीं है। 5% बच्चों को पढ़ाने वालों को वर्तमान सरकार शिक्षक मान रही है,सरकार में परिषद के स्कूलों का तो प्रतिनिधित्व होता है और उन्हें वोट डालने का अधिकार भी है हमें भी शिक्षक सीट पर वोट देने का अधिकार मिलना चाहिए। मलिक ने कहा जब तक सरकार में हमारा प्रतिनिधित्व नहीं होगा तब तक निजी स्कूलों का शोषण होता रहेगा । हम दो धारी तलवारों से कट रहे हैं हमें सड़कों पर शोषण के खिलाफ लड़ाई भी लड़नी है और स्कूलों में बच्चों को बेहतर शिक्षा दी जाए यह हमारे लिए चुनौती बनी हुई है। हम 25% गरीब दुर्बल वर्ग के बच्चों को पढ़ाते हैं तो हमारे स्कूलों के शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं को भी 25% सरकारी स्कूलों के टीचरों के समान मानदेय मिलना चाहिए। जब तक हमारी शिक्षिकाओं को वेतनमान और हमें शिक्षक होने का अधिकार नहीं मिलता तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा।
बैठक को प्रदेश सचिव अमजद अली एडवोकेट जिला अध्यक्ष केपी सिंह मुस्तजार मलिक ने कहा की 24 तारीख को शिक्षक महापंचायत में भारी संख्या में शिक्षक एव शिक्षकाऐ पहुंचेंगे और निजी स्कूलों के शोषण के खिलाफ आर पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। संगठन को और अधिक मजबूत करने पर भी बल दिया गया।
बैठक को अमर हक व सपा शिक्षक सभा के जिला संयोजक महताब अली ने संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार शिक्षा विरोधी एवं जन विरोधी काम कर रही है गरीब दुर्बल वर्ग के बच्चों की फीस व किताब और ड्रेसों का पैसा नहीं दे रही है इससे साफ जाहिर हो रहा है कि यह सरकार गरीब विरोधी है शर्मायेदारों की सरकार है पूंजीपति और धनी होता जा रहा है गरीब व्यक्ति और गरीब होता जा रहा है यह सरकार का चरित्र उजागर हो चुका है सरकार को विकास के नाम पर वोट लेना चाहिए ने की जाति धर्म में बांटने का काम करें यह देश के अहित में होगा।
इस अवसर पर बुरहान अली प्रकाश पांडे अब्दुल कादिर शाहनवाज शराफत अली अरुण कुमार मुस्तजार मुजाहिद नदीम मोहम्मद अफनान एडवोकेट अमर राणा प्रवीण गुप्ता मोहम्मद अहमद वसीम अहमद नौशाद अली परवेज अहमद शराफत राणा डॉक्टर जावेद शबाना खान श्रीमती खदीजा तौकीर शबाना सिद्दीकी उजमा शबनम समरीन मुस्कान सबीना आदि उपस्थित रहे। अंत में सरफराज खान में आए अतिथियों का आभार व्यक्त किया
Comments
Post a Comment