सहारनपुर का बेटा हुं। संसद में गरीब, दलित, वंचितो की आवाज हुं - चन्द्रशेखर आज़ाद •• हमारे पूर्वज जिस लक्ष्य को लेकर चले थे, वो जल्दी पूरा हो - बी एस लांबा
विरेन्द्र चौधरी/विनय चौधरी
सहारनपुर। आज रविदास छात्रावास में भीम आर्मी व आज़ाद समाज पार्टी 'काशीराम' का सदस्यता अभियान में मुख्य अतिथी भीम आर्मी संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष आज़ाद समाज पार्टी 'काशीराम' सांसद चन्द्रशेखर आज़ाद ने कहा सहारनपुर का बेटा हुं। संसद में गरीब, दलित, वंचितो की आवाज हुं।
सांसद चन्द्रशेखर आज़ाद ने कहा जो सपना हमारे पूर्वजो ने देखा था, उसे पूरा करना है। इसके लिए आपसी सौहार्द और संघर्ष करना होगा। उन्होनें कहा हमारे आदर्शो हमारे पूर्वजों का सपना था, कि सबको समान अधिकार मिलें। ये जब ही संभव है जब हम सब मिलकर उनके बताये नियमों पर चलकर समाज को आगे बढा़ये। सांसद ने कहा मैं सहारनपुर का बेटा हुं। संसद में गरीब, दलितो, वंचितो की बुंलद आवाज हुं। उन्होने अपने संबोधन में कहा भीम आर्मी के वरिष्ठ नेता इंजिनियर डी पी सिंह का नाम लेते हुए कहा जो सपना डीपी सिंह ने देखा है उसे 10 वर्षो में पूरा करना है। जिस गद्दी से सबको इंसाफ मिले वहां दलित वंचित समाज को पहुंचाना है। उन्होने कहा आज वो जहां खडे है उसके लिए मैं सभी शुक्रगुजार हुं।
भीम आर्मी व आज़ाद समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता इंजिनियर डी पी सिंह ने कहा वंचितो, दलितो और गरीबो की सहायता करो। उन्होनें कहा हम सबको भाईचारे, सौहार्द पैदा करते हुए समाज को आगे बढा़ना है। इसके लिए जरूरी है समाज के महापुरूषो का अनुसरण करना, उनके बताये रास्तो पर चलना। अनुशाशन में रहना।
भीम आर्मी के वरिष्ठ नेता बी एस लांबा ने कहा आज इस समाज में सभी समाज के लोगो ने सदस्यता ग्रहण करके सिद्ध कर दिया है कि हमारे पूर्वज जिस लक्ष्य को लेकर चले थे, वो जल्दी पूरा होगा। समाज जातिविहिन होकर समानता का समाज होगा। लांबा ने कहा जिस तरह चन्द्रशेखर आजाद ने समाज के लिए संघर्ष किया है, जो संघर्ष निरन्तर जारी है, ऐसे में हमारा फर्ज है हम उनके हाथो को मजबूत करें।
Comments
Post a Comment