प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के अन्तर्गत आवेदन पत्र आमंत्रित - बैंक से प्राप्त करे लोन

 प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के अन्तर्गत आवेदन पत्र आमंत्रित •• बैक से कैसे प्राप्त करे लोन बताया जिला उधान अधिकारी ने

विरेन्द्र चौधरी/विनय कुमार

सहारनपुर। 
प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के अन्तर्गत खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार ने केन्द्र एवं राज्य सरकार की भागीदारी में मौजूदा सूक्ष्म खाद्य उद्यमों के उन्नयन के लिए वित्तीय, तकनीकी एवं कारोबार सहायता प्रदान करने के लिए अखिल भारतीय स्तर पर प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (पीएम एफएमई) योजना प्रारम्भ की है। जिसके अन्तर्गत सूक्ष्म उद्यमों को सहायता प्रदान करने का प्राविधान है।
        जिला उद्यान अधिकारी श्री गमपाल सिंह ने बताया कि योजनान्तर्गत जनपद को 240 सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों की स्थापना एवं उच्चीकरण हेतु वर्ष 2024-25 में लक्ष्य का आवंटन प्राप्त हुआ है। उद्यम की स्थापना एवं उन्नयन करने के इच्छुक व्यक्ति सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यमी मात्र परियोजना लागत के 35ः पर क्रेडिट लिंक्ड कैपिटल सब्सिडी का लाभ उठा सकते है जिसकी अधिकतम सीमा 10 लाख रूपये प्रति उद्यम होगी। योजना के विस्तृत दिशा निर्देश मंत्रालय की वेबसाईट उवचिपण्दपबण्पद पर देखे जा सकते है।
        प्रस्ताव सम्बन्धी जानकारी हेतु जनपद में तैनात जनपदीय रिसोर्स पर्सन श्री गुरदास मो0 नं0 6397943584, श्री अश्वनी कुमार मो0नं0 9456297700, श्री गुरजीत सिंह मो0नं0 8630645290, श्री राजपाल ंिसह मो0नं0 9759054688 एवं श्री मनोज गुप्ता मो0नं0 7388899002 से सम्पर्क कर प्रस्ताव बनवाकर जिला उद्यान अधिकारी के माध्यम से बैंक ऋण हेतु प्रस्ताव भिजवाये जा सकते है। अधिक जानकारी प्राप्त करने हेतु किसी भी कार्य दिवस में जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है।

Comments