जब छत्तीसगढ़, झारखंड, तेलागंना, उत्तराखंड नये राज्य बन सकते है तो उत्तर प्रदेश का पुर्नगठन कर पश्चिमी उत्तर प्रदेश, अवध, पूर्वाचल, बुंदेलखंड क्यूं नहीं बन सकता है -- विरेन्द्र चौधरी

 


विरेन्द्र चौधरी/विनय चौधरी

सहारनपुर। जब छत्तीसगढ़, झारखंड, तेलागंना, उत्तराखंड नये राज्य बन सकते है तो उत्तर प्रदेश का पुर्नगठन कर पश्चिमी उत्तर प्रदेश, अवध, पूर्वाचल, बुंदेलखंड क्यूं नहीं बन सकता है। 

विरेन्द्र चौधरी वरिष्ठ उपाध्यक्ष पश्चिम प्रदेश मुक्ति मोर्चा व मीडिया प्रभारी पश्चिम प्रदेश निर्माण संयुक्त मोर्चा ने अपने साथियों से चर्चा करते हुए कहा कि स्वराज के लिए लड़ना धर्म युद्ध है कोई पाप नहीं है। हमें लड़ने के लिए अब तीर तलवारों की आवश्यकता नहीं है। लोकत्रंत्र में संख्याबल की आवश्यकता है। इसके लिए आप सब की जिम्मेदारी है आप जहां भी बैठे वहां अपने स्वराज पश्चिम उत्तर प्रदेश के गठन पर चर्चा करें।

विरेन्द्र चौधरी ने कहा पश्चिम प्रदेश नया राज्य बनने पर आपकी अपनी विधानसभा होगी। आपके क्षेत्र का मुख्यमंत्री होगा, आपके क्षेत्र के मंत्री होगे। हाईकोर्ट, यूनिवर्सिटी, एम्स जैसे संस्थान आपके करीब होगें। आपके द्धारा दिये जाने वाला राजस्व आपके विकास पर लगेगा। इस पुण्य कार्य के लिए आपको खुद और अपने साथियों को तैयार करना होगा।

प्रदीप धारिया ने कहा हमें अपनी पीढियों के विकास के लिए आंदोलन में शामिल होना जरूरी है। उन्होनें कहा अब आंदोलन को तेज करने का सही वक्त है। हम सबको अपनी अपनी जिम्मेदारी निभानी ही होगी।

Comments