फ्री राशन की जगह उच्च स्तर की शिक्षा दीजिए फिर फ्री राशन बांटने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी - सरदार अवतार सिंह मिगलानी

 


विरेन्द्र चौधरी/विनय चौधरी

सहारनपुर। अखंड भारत विकास पार्टी के राष्ट्रीय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार अवतार सिंह मिगलानी का मानना है कि फ्री राशन की जगह उच्च स्तर की शिक्षा दीजिए फिर फ्री राशन बांटने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

एबीवीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार अवतार सिह मिगलानी ने कहा कि आज़ादी के बाद से आज तक जितनी भी सरकारे आयी है उसने ऐसी नीतियां बनाई जिससे आम आदमी की मानसिकता गुलाम बनी रहे। आम आदमी रोजी रोटी और फ्री राशन को ही अपनी आजादी मान ले। जबकि होना ये चाहिए फ्री राशन की जगह फ्री स्वास्थ और फ्री शिक्षा होनी चाहिए। इससे हर व्यक्ति का पारावारिक और सामाजिक व मानसिक स्तर का विकास होगा। लेकिन सरकारो की ये नीतियां रही है कि आम आदमी रोजी रोटी, जातियों और वर्णो में बंटा रहे।

अवतार सिंह मिगलानी ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा, उत्तर प्रदेश का विभाजन जरूरी है, ताकि सभी क्षेत्रो का संपूर्ण विकास हो सके। उन्होने कहा 700 किमी दूर बैठकर एक आदमी न्याय नही कर सकता। अगर छोटा राज्य होगा तो निश्चित सबका विकास होगा, हर आदमी को न्याय सुलभ होगा। मिगलानी ने कहा अखंड भारत विकास पार्टी छोटे राज्यो के निर्माण की पक्षधर है। इसके लिए जल्दी आंदोलन की तैयारी करेगी।

Comments