पत्रकारो के खिलाफ अभ्रदता बर्दाश्त नहीं की जायेगी, राजेश आर्य प्रकरण में मिलेगें मेयर से

पत्रकारो के खिलाफ अभ्रदता बर्दाश्त नहीं की जायेगी, राजेश आर्य प्रकरण में मिलेगें मेयर से


 विरेन्द्र चौधरी/विनय चौधरी

सहारनपुर। पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर प्रदेश सरकार और केंद्रीय सरकार के दावे हुए खोखले , पत्रकारों पर फर्जी मुकदमे और किसी विभाग के खिलाफ छापने पर विभाग द्वारा मुकदमा और प्रताड़ित करने का कार्य कर रहा है प्रशासन, ऐसा कहना है राजेश आर्य पत्रकार का।

सनद रहे राजेश आर्य पत्रकार पूर्व सभासद और निगम के वाइस चैयरमैन रह चुके है।

राजेश आर्य पत्रकार के अनुसार नगर निगम के अधिकारी पॉलिथीन की ब्रिकी रोकने में या तो असमर्थ है, निगम के अधिकारी बडे़ व्यापारियों के यहां छापामारी करने की जगह छोटे मोटे दुकानदारों को परेशान करने पर तुले है। जबकि पॉलिथीन की ब्रिकी अपने चरम पर है। उनका कहना है कि पॉलिथीन की ब्रिकी ना रोक पाना चिंता का विषय है, वहीं छोटे दुकानदारों को परेशान करना सोचने का विषय है।

राजेश आर्य का कहना है कि वो हमेशा भ्रष्टाचार के खिलाफ लिखते आये है और आगे भी उनकी कलम नहीं रूकेगी। उन्होने बताया विगत दिवस काली वर्दी वाले निगम के कुछ कर्मचारी उनकी दुकान पर आये और चैकिगं करने लगे। जहां उन्हे कोई पॉलिथीन नहीं मिली। इस पर राजेश आर्य ने शालिनता से उन्हें अपना परिचय दिया। इस पर निगम कर्मचारी ने उनसे अभ्रदता की। जो पत्रकारों के लिए दुख और चिंता का विषय है। इस संबध में जल्दी ही पत्रकार मेयर साहब से मिलकर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए न्याय की मांग करेगें।

विरेन्द्र चौधरी पत्रकार व वरिष्ठ उपाध्यक्ष पश्चिम प्रदेश मुक्ति मोर्चा, विनय चौधरी पत्रकार प्रभारी पुलिस मॉनिटर ने आर्य को सपष्ट कहा कि वे उनके साथ है। किसी भी पत्रकार के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होनें कहा जो अधिकारी, कर्मचारी पत्रकारों के साथ बतमीजी करेगा, उसके खिलाफ आंदोलन किया जायेगा।


Comments