क्या है पीएम 2 योजना, इसमें किसे मिलेगा लाभ

 क्या है पीएम 2 योजना, इसमें किसे मिलेगा लाभ


विरेन्द्र चौधरी. विनय कुमार 

लखनऊ। पीएम 2 योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना "शहरी 2" योजना है। इस योजना में किस किस को मिलेगा लाभ, ये जानकारी हम आपको दे रहे है।

"उत्तर प्रदेश में जल्द ही प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी-2) लागू करने की तैयारी है। इस योजना के लिए वे लोग पात्र माने जाएंगे जिनको शहरों में 20 सालों में केंद्र व राज्य सरकार की किसी भी आवासीय योजना में लाभ नहीं मिला होगा। इस योजना की खास बात यह होगी कि ईडब्ल्यूएस व एलआईजी के साथ मध्य आय वर्ग के लोग भी पात्र माने जाएंगे। इसके दायरे में सालाना छह से नौ लाख रुपये कमाने वाले पात्र माने जाएंगे। इस योजना में मध्य वर्ग के लोगों को शामिल करते हुए मकान दिया जाएगा।

दो से बढ़ाकर तीन श्रेणी बनाई गई

केंद्र सरकार ने वर्ष 2015-16 से प्रधानमंत्री आवास योजना एक की शुरुआत की थी। यह योजना समाप्त हो गई है। अब नई योजना पीएम आवास-दो की शुरुआत केंद्र सरकार द्वारा की गई है। इसके आधार पर देश के सभी राज्यों को इसे अपने यहां शुरू करना है। उत्तर प्रदेश में इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इस योजना में दो की जगह तीन श्रेणियों में लोगों को पात्र माना जाएगा। दुर्बल आय वर्ग (ईडब्ल्यूएस) तीन लाख, निम्न आय वर्ग (एलआईजी) तीन से छह लाख और मध्य आय वर्ग (एमआईजी) में छह से नौ लाख रुपये सालाना आय वाले पात्र माने जाएंगे। उच्च स्तर पर सहमति बनने के बाद कैबिनेट से प्रस्ताव पास कराने की तैयारी है।

उत्तर प्रदेश में जल्द ही प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी-2) लागू करने की तैयारी है। इस योजना के लिए वे लोग पात्र माने जाएंगे जिनको शहरों में 20 सालों में केंद्र व राज्य सरकार की किसी भी आवासीय योजना में लाभ नहीं मिला होगा। इस योजना की खास बात यह होगी कि ईडब्ल्यूएस व एलआईजी के साथ मध्य आय वर्ग के लोग भी पात्र माने जाएंगे। इसके दायरे में सालाना छह से नौ लाख रुपये कमाने वाले पात्र माने जाएंगे। इस योजना में मध्य वर्ग के लोगों को शामिल करते हुए मकान आबंटित किये जायेगें।

अगर आप स्वराज आंदोलन से जुड़ना चाहते है तो फोन करें। विरेन्द्र चौधरी पत्रकार 8057081945

Comments