जनपद में पीसीएस परीक्षा कराने के लिए तैयारियां पूर्ण •• 26 सेक्टर तथा 26 स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात •• 11712 अभ्यर्थियों द्वारा किया जायेगा प्रतिभाग
विरेन्द्र चौधरी, विनय कुमार सहारनपुर। जिला मजिस्ट्रेट श्री मनीष बंसल के निर्देशानुसार अपर जिला मजिस्ट्रेट डॉ0 अर्चना द्विवेदी ने बताया कि जनपद में 22 दिसम्बर 2024 रविवार को सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारम्भिक परीक्षा, प्रथम सत्र पूर्वान्ह 09ः30 बजे से 11ः30 बजे तक एवं द्वितीय सत्र अपरान्ह 02ः30 बजे से 04ः30 बजे तक दो सत्रों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा जनपद के 26 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जायेगी जिसमें से 18 परीक्षा केन्द्र 480 तथा 8 परीक्षा केन्द्र 384 क्षमता के है।डॉ0 अर्चना द्विवेदी ने बताया कि परीक्षा में कुल 11712 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा, जिनमें महिलायें जनपद के बाहर से तथा पुरूष मण्डल के बाहर से प्रतिभाग करेंगें। अभ्यर्थियों के आवागमन सुविधा हेतु ए०आर०एम० रोडवेज को अतिरिक्त बसों के संचालन के लिए निर्देशित कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त अभ्यर्थियों को रेलवे स्टेशन तथा बस स्टैण्ड से परीक्षा केन्द्रों पर ले जाने व लाने हेतु ए०आर०टी०ओ० प्रवर्तन को प्रशासन की ओर से टैम्पों, आटो आदि की अतिरिक्त व्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया गया है। उन्होने बताया कि सभी परीक्षा केन्द्र जनपद कोषागार से 15 किमी0 के दायरे में है। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर 01-01 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं 01-01 स्टेटिक मजिस्ट्रेट कुल 26 सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा 26 स्टेटिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती की जा चुकी है।
अपर जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि परीक्षा केन्द्रों पर 26 केन्द्र व्यवस्थापकों व 26 सहायक आन्तरिक केन्द्र व्यवस्थापकों एवं 26 बाह्य सहायक केन्द्र व्यवस्थापकों की नियुक्ति कर ब्रीफिंग की चुकी है। ठंड के मौसम के दृष्टिगत प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा हेतु बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन तथा अन्य चिन्हित स्थानों पर अलाव की व्यवस्था प्रशासन द्वारा की गई है तथा अभ्यर्थियों के ठहरने हेतु सस्ते दरों पर होटल, लॉज एवं गुरूद्वारा व संघ कार्यालय तथा धर्मशाला आदि की व्यवस्था की जा रही है। परीक्षा केन्द्रों पर यदि किसी अभ्यर्थी की तबीयत खराब हो जाती है तो इसके दृष्टिगत परीक्षा केन्द्रों पर मैडिकल, पैरा मैडिकल स्टाफ की तैनाती की गई है। समस्त परीक्षा केन्द्र सी०सी०टी०वी० की निगरानी में है। प्रवेश द्वार से लेकर समस्त कक्ष भी सी०सी०टी०वी० की निगरानी में है, जिसका डायरेक्ट फीडबैक मा० आयोग द्वारा स्वयं लिया जा रहा है।
डॉ0 अर्चना द्विवेदी ने बताया कि परीक्षा को सकुशल, निर्विघ्न, निष्पक्ष एवं शुचितापूर्वक तथा नकल विहीन सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत मा० आयोग द्वारा एजेन्सी के अतिरिक्त प्रशासन एवं लोकल पुलिस द्वारा सतर्क दृष्टि रखी जायेगी ताकि कोई अनुचित साधन का प्रयोग न कर सके।जंग जीतने के लिए लड़ना तो पडेगा ही। पश्चिम प्रदेश आठ करोड़ नागरिकों के आर्थिक विकास का आंदोलन है। आप भी इस आंदोलन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। विरेन्द्र चौधरी पत्रकार 8057081945
Comments
Post a Comment