मिट्टी में ना मिले काया जाते-जाते कर गये ऐसा काम इन बुजुर्गों के जज्बे को सलाम
सोशल मीडिया से
सहारनपुर से दो लोगों ने किये मरणोपरांत नेत्रदान चार लोगों को मिली आंखों की रोशनी। सहसचिव कमल जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि रोशनी मानव सेवा ट्रस्ट टीम एवं रोशनी नेत्र कोष टीम दोनों संस्थाओं को श्री आशीष जैन निवासी महावीर कॉलोनी जीने सूचना दी कि श्री नीरव जैन जी निवासी प्रताप नगर अपने पिता स्वर्गीय श्री प्रभाष चंद्र जैन मरणोपरांत नेत्रदान करना चाहते हैं और दूसरी तरफ लॉटरी क्लब से एडवोकेट श्री राजेश कपूर अपनी माता जी स्व.श्रीमती इंदिरा कपूर के मरणोपरांत नेत्रदान करना चाहते हैं जिस पर तत्काल टीम ने पहुंचकर नेत्रदान की प्रक्रिया को पूरा किया और इस मौके पर चीफ मेडिकल डायरेक्टर डॉ. श्वेता अध्यक्ष सूरज जैन सचिव डॉ.वी.पी त्यागी सिया कश्यप अमित जैन राजीव कुमार जैन नितिन त्यागी अनिल तलूजा और भी अन्य लोग मौजूद रहे। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक अर्थक प्रयासों द्वारा 986 नेत्रदान सफल प्रयास कर चुके है।
जंग जीतने के लिए लड़ना तो पडेगा ही। पश्चिम प्रदेश आठ करोड़ नागरिकों के आर्थिक विकास का आंदोलन है। आप भी इस आंदोलन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। विरेन्द्र चौधरी पत्रकार 8057081945
Comments
Post a Comment