बिहारीगढ के समीप गन्ने के खेत में मृत गुलदार के दो सड़े गले शव बरामद •• डीएफओ की मौजूदगी में पशु चिकित्सकों की तीन सदस्यीय टीम ने पोस्टमार्टम किया
बिहारीगढ के समीप गन्ने के खेत में मृत गुलदार के दो सड़े गले शव बरामद •• डीएफओ की मौजूदगी में पशु चिकित्सकों की तीन सदस्यीय टीम ने पोस्टमार्टम किया
पुरुषोत्तम शर्मा
बिहारीगढ।शिवालिक वन प्रभाग की मोहण्ड रेंज क्षेत्र के कषि इलाके में गांव टांडा मिश्री (इस्माईलपुर) के समीप गन्ने के खेत में सड़े गले हुए मृत गुलदार के दो अलग-अलग जगह पड़े हुए कंकाल देखकर ग्रामीण डर गए, जिसकी सूचना सुबह करीब साढ़े 8 बजे वन विभाग के मोहण्ड रेंज कार्यालय को दी गई। तुरंत वहां से वन सुरक्षाकर्मियों को मौके पर भेजा गया लेकिन वह भी मरे हुए इन जंगली जानवरों की पहचान करने में विफल रहे।
मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह करीब आठ बजे टांडा मिश्री गांव के समीप गन्ने के खेत में बिल्ली जैसी प्रजाति के दो अलग-अलग जगह मृत पड़े हुए सडी गली हालत में कंकाल दिखाई दिए इन्हें गुलदार के मृत बच्चे समझकर लोग दहशत में आ गये, मृत मिले जंगली जानवरो की सही ढंग से पहचान नहीं होने के कारण ग्रामीणों ने तुरंत सूचना मोहण्ड रेंज कार्यालय को दी। सूचना मिलते ही तुरंत एसडीओ राकेश चंद्र यादव एवं वनक्षेत्राधिकारी मोहण्ड लव सिंह वन विभाग के स्टाफ सहित मौके पर पहुंचे और खेत से दोनों कंकाल उठाकर अपने साथ मोहण्ड ले आए तथा उच्च अधिकारियों को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया।
देर शाम डीएफओ शिवालिक वन प्रभाग सहारनपुर श्वेता सेन पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ मोहम्मद अहमद (बेहट) के साथ तीन सदस्यीय टीम (पैनल) को साथ लेकर मोहण्ड पहुंची और मृत मिले, गुलदार के शवों का पोस्टमार्टम कराया, जानकारी करने पर डीएफओ शिवालिक श्वेता सेन ने बताया कि मृत मिले दोनों शव गुलदार के हैं जिसमें एक की उम्र लगभग 4 माह तथा दूसरे शव की 3 साल रही होगी, दोनों शव लगभग तीन माह पुराने हैं जो सड गलकर कंकाल हो चुके थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ जाने के बाद मौत के सही कारणों की जानकारी मिलेगी, दोनों शवों के सभी अंग सुरक्षित थे, जिन्हें नियम अनुसार आग लगाकर नष्ट कर दिया गया हैं तथा रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को प्रेषित कर दी गई है।
Comments
Post a Comment