भारतीय शिक्षा चैरिटिबल ट्रस्ट की मासिक बैठक का हुआ आयोजन

भारतीय शिक्षा चैरिटिबल ट्रस्ट की मासिक बैठक का हुआ आयोजन

विरेन्द्र चौधरी.राजीव मोंगरा

सहारनपुर  : भारतीय शिक्षा चैरिटिबल ट्रस्ट का आज बेहट रोड स्थित अपने कर्यालय पर मासिक बैठक का आयोजन किया गया जिसमे 
गरीब परिवारों के बच्चो के भविष्य मे सुधार लाने के लिए जिले के प्रत्येक  ब्लॉक स्तर से लेकर ग्राम पंचायत तक  शिक्षा कि अलख जगाना व गरीब परिवारों के बच्चो के लिए पाठशालाओं को खोलना मुख्य उदेश्य है |
इस विषय मे जानकारी देते हुए भारतीय शिक्षा चैरिटिबल ट्रस्ट कि जिला अध्यक्ष भावना ने बताया कि हमारी ट्रस्ट द्वारा अभी तक 27 पाठशालाओं का संचालन किया जा रहा है जिनमें लगभग एक हजार छात्र छात्राओं को पढाया जा रहा है |
ट्रस्ट के महामन्त्री सुमित खुराना ने बैठक के दोरान सभी अध्यापकों व कार्यकर्ताओं से अपने सुझाव व ट्रस्ट से जुड़ने के बाद अपने अनुभव को साझा किया |
इस दोरान बच्चो को निशुल्क शिक्षा ना देकर उसके लिए कोई उचित शुल्क लेकर शिक्षा देने पर भी विचार किया गया |
अगर आप स्वराज आंदोलन से जुड़ना चाहते है तो फोन करें। विरेन्द्र चौधरी पत्रकार 8057081945
इस दोरान ट्रस्ट के राष्ट्रीय प्रचार मन्त्री मांगेराम, जिला उपाध्यक्ष रूपक खुराना, अनामिका, भावना ,रज्जो देवी, पूनम, श्रीकांत, वँश गौतम, आदित्य गौतम, नवीन कटारिया, मिनाक्षी, सुदेश, अंजेश, बन्टी आदि सदस्यों ने बैठक में हिस्सा लिया |

Comments