रैन बसेरों में तैनात केयर टेकर का नाम, पदनाम, मोबाइल नम्बर रैन बसेरे के गेट पर अवश्य दर्शाया जाए-मनीष बंसल •
रैन बसेरों में तैनात केयर टेकर का नाम, पदनाम, मोबाइल नम्बर रैन बसेरे के गेट पर अवश्य दर्शाया जाए-मनीष बंसल •• कमेला कालोनी में बनाए गए रैन बसेरे की खराब व्यवस्था पर कमेटी गठित करते हुए जांच करने के दिए निर्देश
विरेन्द्र चौधरी/ दीपक कश्यप
सहारनपुर। जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल ने जिला अस्पताल, नगर निगम एवं कमेला कालोनी में बनाए गये रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि आश्रयहीन, निराश्रित व्यक्तियों हेतु रैन बसेरों की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। कोई भी व्यक्ति रात में सडक अथवा फुटपाथ पर सोने के लिए बाध्य न हों। इन बसेरों में रूकने वाले कमजोर वर्ग के लोगों केा ठण्ड से बचाने के लिए आवश्यक समस्त उपाय जैसे गद्दे, कम्बल, स्वच्छ पेयजल, शौचालय एवं किचन आदि का प्रबन्ध निःशुल्क किया जाए तथा इन रैन बसेरों के आस-पास अलाव जलाने की व्यवस्था की जाए।
श्री मनीष बंसल ने निर्देश दिए कि रैन बसेरों में तैनात केयर टेकर का नाम, पदनाम, मोबाइल नम्बर रैन बसेरे के गेट पर अवश्य दर्शाया जाए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी रैन बसेरों में समस्त सुविधाएं अच्छी व गुणवत्ता पूर्ण हों तथा इसमें साफ-सफाई, साफ-सुथरे बैड शीट, कम्बल, हीटर, गरम पानी तथा सुरक्षा आदि की व्यवस्था की जाए। रैन बसेरों में महिलाओं एवं पुरूषों के सोने व सौचालय आदि की भी अलग-अलग व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। शीत लहर के दौरान रैन बसेरों के आस-पास एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर समय से पर्याप्त अलाव प्रतिदिन जलाने की समुचित व्यवस्था की जाए। उन्होंने कमेला कालोनी में बनाए गए रैन बसेरे की खराब व्यवस्था पर नाराजगी जताते हुए कमेटी गठित करते हुए जांच करने के निर्देश दिए।
उन्होंने निर्देश दिए कि रात्रि में जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया जाए। समस्त चिकित्सालयों, मेडिकल कॉलेजों, बस स्टेशनों, श्रमिकों के कार्य स्थलों एवं बाजारों में अनिवार्य रूप से रैन बसेरे संचालित किए जाएं। रैन बसेरों में ऐसे जरूरतमंद व्यक्तियों जिनके पास ठहरने की सुविधा नहीं है तथा विशेष रूप से जो चिकित्सा एवं रोजगार आदि के लिए बाहर से आये है उन्हें खुले में अथवा फुटपाथ एवं सडकों के डिवाइडर पर न सोना पडे बल्कि निकटस्थ रैन बसेरा में रहने की पूर्ण सुविधा उपलब्ध कराई जाए।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री रजनीश कुमार मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 प्रवीण कुमार, अपर नगर आयुक्त श्री राजेश यादव सहित संबंधित उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment