पश्चिम प्रदेश निर्माण कब होगा •• कर्नल सुधीर

 पश्चिम प्रदेश निर्माण कब होगा •• कर्नल सुधीर 

विरेन्द्र चौधरी. विनय कुमार 

आज जब मैं सुबह की सैर पर निकला, तो एक पक्के राजनीतिक विश्लेषक महानुभाव साथ हो लिए। देश-विदेश और राजनीति की चर्चा आजकल सबका प्रिय विषय है, तो वह  भी ट्रम्प से लेकर पुतिन और केरल से बंगाल, उत्तराखंड तक की स्थिति पर बात करने लगे। मैं चुपचाप सुनता रहा। अचानक वह बोले, " पश्चिम प्रदेश निर्माण क्यो नहीं हो रहा  है?"

उत्तराखंड... तेलंगाना बन गए आप क्या कर रहे है

अब मुझे जवाब देना पड़ा। मैंने पूछा, "पश्चिम प्रदेश निर्माण संयुक्त मोर्चा (PPNM) क्या है?"  

उन्होंने कहा, "क्षेत्र का संगठन।"

मैंने फिर पूछा, "तो आप भी क्षेत्र मे रहते है। **हवा, पानी लेकर जीते है।सव कुछ पाया है****।

"तो क्या आप PPNM से जुड़े हैं?"  

वह बोले, "नहीं।"

मैंने फिर पूछा, "क्या आपका बेटा, पोता, नाती या कोई रिश्तेदार PPNM से जुड़ा है?"  

उन्होंने कहा, "नहीं। बेटा नौकरी में व्यस्त है, पोता-नाती विदेश में सेटल हो चुके हैं, और रिश्तेदार बड़े व्यवसायी हैं। 

मैंने कहा, "इसका मतलब यह हुआ कि PPNM आपके और आपके परिवार को छोड़कर बाकी लोगों का संगठन है?"  

वह चिढ़कर बोले, "आज आपको क्या हो गया है? कैसी बातें कर रहे हो? ऐसी स्थिति सिर्फ मेरी थोड़ी है, क्षेत्र के 99% लोग अपने काम में व्यस्त रहते हैं। आप मुझ पर ही क्यों इशारा कर रहे हो?"

मैंने जवाब दिया, "तो आपके अनुसार PPNM से केवल 1% जुड़े हैं 

"क्या आप कभी उनसे मिले हैं?"  

वह बोले, "नहीं।"

मैंने पूछा, "क्या आपने कभी उनकी कोई मदद की है?"  

वह बोले, "नहीं।"

मैंने पूछा, "कभी उनके कार्यक्रमों में भाग लिया?"  

वह बोले, "नहीं।"

तब मैंने कहा, "तो फिर PPNM से इतनी अपेक्षाएँ क्यों? क्या संगठन के सारे लोग बेरोजगार हैं? उनके पास कोई काम या परिवार नहीं है? आप अपने परिवार और काम की चिंता करें, और वह भी अपने परिवार और काम की चिंता करें, साथ ही आप जैसे लोगों की भी?"

यह बात सुनकर वह थोड़ा खीज गए। मैंने फिर कहा, " आप उनसे उम्मीद करते हैं कि वह सब कुछ करें? आप सभी समर्थ होते हुए भी जो नहीं करना चाहते, वह सब और करे  ???

"जब वे आपसे समर्थन की अपेक्षा रखते हैं, तो आप उन्हें निठल्ला समझते हैं, उनकी उपेक्षा करते हैं, अपने बच्चों का भविष्य बनाने में जुटे रहते हैं, लेकिन समाज और प्रदेश के लिए समय नहीं निकालते। फिर जो कर्तव्य उनका है, वह आपका क्यों नहीं?"लोग उम्मीद करते हैं कि  प्रदेश, प्रशासन बदलेगा। लेकिन बदलाव लाएगा कौन?  

इस लेख को सिर्फ पढ़कर छोड़े ना, विचार एवं चिंतन करें, अगर संभव हो तो थोड़ा सा अपना देश और प्रदेश, जिले ,गांव और  मोहल्ला, Society के लिए बहुमूल्य समय निकालकर इस कार्य मे सहयोग करें अथवा ऐसे लोगों का साथ देकर उत्साहवर्धन करते हुए इस दिशा में प्रयास करें। पश्चिम प्रदेश के लिए , समाज के लिए,भविष्य के लिए।



Comments