नकुड़ में FBD के रक्तदान शिविर में 161 रक्तदानियों ने किया रक्तदान

नकुड़ में FBD के रक्तदान शिविर में 161 रक्तदानियों ने किया रक्तदान


राजीव मोंगरा

नकुड़ (सहारनपुर)।आज फैमिली ऑफ ब्लड डोनर्स ट्रस्ट (रजि०) द्वारा नकुड़ कस्बे में एक रक्तदान शिविर का आयोजन के.एल.जी.एम. इण्टर कालेज मे किया गया। रक्तदान शिविर में श्री धन्वन्तरि हॉस्पिटल नकुड़ का भी सहयोग रहा। इस रक्तदान शिविर में 161 रक्तदाताओं ने अपने खून का दान किया।

रक्तदान शिविर के संयोजक अश्वनी मित्तल व सह संयोजक डा. सन्दीप सैनी ने बताया कि जनहित को समर्पित आज स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे प्रथम बार के युवाओ के साथ साथ महिलाओं ने भी रक्तदान किया।

फ़ैमिली ऑफ़ ब्लड डोनर्स ट्रस्ट की ब्लड मोटिवेटर सोनिया कपूर ने बताया कि जनपद में थैलासीमिया पीड़ित बच्चो, गर्भवती महिलाओं और आपातकाल में मरीजों को रक्त चढ़ाने की आवश्यकता होती है। जनपद में जरूरतमन्दों को समय पर रक्त मिल सके इसलिए समय समय पर हमारी संस्था रक्तदान शिविर का आयोजन पूरे जनपद में करती रही है।

एफ.बी.डी. अध्यक्ष पंकज कुमार पाँचाल ने बताया कि रक्तदान करने से अपने शरीर को भी स्वस्थ रखा जा सकता है। शरीर में पनपने वाली सम्भावित बीमारियों को भी काफी हद तक रक्तदान करके दूर किया जा सकता है। रक्तदान शिविर में अंजू मित्तल, प्रतिभा जैन, प्रीति, मुदित मित्तल, रमा मिश्रा, सचिन सिंघल, अजित, गौरव, राजू, अंकुर, सचिन शर्मा आदि ने भाग लिया।

जंग जीतने के लिए लड़ना तो पडेगा ही। पश्चिम प्रदेश आठ करोड़ नागरिकों के आर्थिक विकास का आंदोलन है। आप भी इस आंदोलन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। विरेन्द्र चौधरी पत्रकार 8057081945

Comments