गौतमबुद्ध नगर में 24x7 सुरक्षा : सबसे तेज सहायता पहुंचाने में नोएडा पुलिस यूपी में दूसरे नंबर पर, जानिए किसने मारी बाजी

 गौतमबुद्ध नगर में 24x7 सुरक्षा : सबसे तेज सहायता पहुंचाने में नोएडा पुलिस यूपी में दूसरे नंबर पर, जानिए किसने मारी बाजी 

विरेन्द्र चौधरी. विनय झबीरन

नोएडा : गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट ने आपातकालीन सेवाओं में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। यूपी-112 के ताजा आंकड़ों के अनुसार दिसंबर महीने में नोएडा पुलिस ने प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया है, जहां औसत रेस्पांस टाइम मात्र 3 मिनट 50 सेकंड रहा।

महिला सुरक्षा को दी प्राथमिकता

कमिश्नरेट में कार्यरत 65 फोर-व्हीलर्स और 48 टो-व्हीलर्स (पुलिस रेस्पांस वाहन) हर दिन लगभग 400-450 इमरजेंसी कॉल्स को संभालते हैं। शहरी क्षेत्रों में यह समय 3 मिनट 42 सेकंड और ग्रामीण क्षेत्रों में 3 मिनट 53 सेकंड का रहा है। महिला सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए कमिश्नरेट में 6 महिला पीआरवी सक्रिय हैं। इसके अतिरिक्त ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर 4 और यमुना एक्सप्रेसवे पर 2 विशेष पीआरवी तैनात हैं, जो 24x7 सुरक्षा सुनिश्चित करती हैं।

गाजियाबाद रही नंबर वन

गाजियाबाद ने नंबर वन और फिरोजाबाद ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है, जबकि देवरिया अंतिम स्थान पर रहा। दिसंबर में कई बार गौतमबुद्धनगर की पीआरवी टीमों ने 'पीआरवी ऑफ द डे' का सम्मान भी प्राप्त किया है।

नए कर्मियों के लिए रेगुलर ट्रेनिंग प्रोग्राम--पुलिस कर्मियों की योग्यता बढ़ाने के लिए रेगुलर ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किए जाते हैं। नए कर्मियों को 18 दिन का बुनियादी प्रशिक्षण और हर छह माह में 9 दिन का रिफ्रेशर कोर्स दिया जाता है। पुलिस कमिश्नरेट रेस्पांस टाइम को और कम करने के लिए नई रणनीतियों पर कार्य कर रहा है।

Comments