यूपीपीसीएल के निजीकरण को लेकर जेल भरो आंदोलन के लिए होगें मजबूर :: जसबीर सिंह, यूपीपीसीएल के निजीकरण का होना चाहिए विरोध :: मोहकम सिंह
यूपीपीसीएल के निजीकरण को लेकर जेल भरो आंदोलन के लिए होगें मजबूर :: जसबीर सिंह, यूपीपीसीएल के निजीकरण का होना चाहिए विरोध :: मोहकम सिंह
विरेन्द्र चौधरी
सहारनपुर। भारत मुक्ति मोर्चा व राष्ट्रीय किसान मोर्चा व राष्ट्रीय पिछडा वर्ग मोर्चा ने यूपीपीसीएल के निजीकरण के विरोध में संयुक्त रूप से विरोध करते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया यूपीपीसीएल का निजीकरण जनहित में नहीं है।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि अगर सरकार यूपीपीसीएल का निजीकरण करती है तो जनता को भारी नुकसान होगा। किसानो के नलकूपों पर बिजली के मीटर लग जायेगें, किसानो से मोटी रकम वसूली जायेगी। उपभोक्ताओं के घरों में जो मीटर लगे है उसकी जगह प्रीपेड मीटर लगा दिये जायेगें। सरकारी सम्पत्तियों को ओने पोने दामों में बेच दिया जायेगा। इसलिए जनहित में सरकार को यूपीपीसीएल के निजीकरण का निर्णय वापसी लेना चाहिए।
भारत मुक्ति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष जसबीर सिंह व मोहकम सिंह मंडल अध्यक्ष बहुजन मुक्ति पार्टी ने संयुक्त ब्यान में कहा कि यूपीपीसीएल के निजीकरण को लेकर विभाग के अधिकारियो और कर्मचारियों को जो तीन विकल्प दिये जा रहे है, वो ठीक नही है। इससे अधिकारियो व कर्मचारियों का नुकसान होगा, जनता का शोषण बढेगा। उन्होंने कहा कि अगर सरकार अपना फैसला वापिस नही लेती तो हम जेल भरो आंदोलन के लिए कटिबद्ध रहेगें। इस अवसर पर जसबीर सिंह, मोहकम सिंह, जोगेन्दर सैनी, अस्फाक, ईश्वर चंद सहित काफि संख्या में लोग मौजूद रहे।
१६ मार्च से होगी रामकथा, क्या आप भी जुड़ना चाहेगें रामकथा से, कथावाचक होगें ऋषि पाल महाराज जुडने के लिए संपर्क करें 80570819459410201834
Comments
Post a Comment