डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब के पदाधिकारियों व सदस्यों को प्रदान किए परिचय पत्र••देश व समाज हित में पत्रकार करें अपनी लेखनी का प्रयोग.... डॉ.अजय सिंह

डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब के पदाधिकारियों व सदस्यों को प्रदान किए परिचय पत्र••देश व समाज हित में पत्रकार करें अपनी लेखनी का प्रयोग.... डॉ.अजय सिंह


विरेन्द्र चौधरी. विनय कुमार 

सहारनपुर। डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब के कार्यक्रम में सभी पदाधिकारियों व सदस्यों को परिचय पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम में वक्ताओं ने पत्रकारों से अपनी लेखनी का प्रयोग देश व समाज हित में किए जाने का आह्वान किया।

       स्थानीय दिल्ली रोड स्थित एक होटल के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महापौर डॉ.अजय कुमार सिंह का क्लब के चेयरमैन जावेद साबरी व जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र चोहान के नेतृत्व में सभी पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि महापौर डॉ.अजय कुमार सिंह ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों व सदस्यों को क्लब का परिचय पत्र प्रदान किया। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महापौर डॉ.अजय कुमार सिंह* ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ है, जिसकी समाज को सही दिशा देने में अहम भूमिका है। उन्होंने पत्रकारों से अपनी लेखनी का प्रयोग देश व समाज हित में करने का आह्वान किया। 

क्लब के चेयरमेन जावेद साबरी ने कहा कि डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब से जुड़े पत्रकार डीपीसी न्यूज नेटवर्क के माध्यम से हर घटना को तत्काल पहुँचाने का काम कर रहे है। उन्होंने क्लब द्वारा पत्रकारों के हित में किए जा रहे कार्यो की भी जानकारी दी। 

क्लब के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र चौहान ने कहा कि डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब प्रिंट व इलेक्ट्रोनिक मीडिया से जुड़े पत्रकारों का एक मजबूत संगठन है जो पूरी ईमानदारी व पारदर्शिता के साथ अपने दायित्वांे का निर्वहन कर रहा है। उन्होंने कहा कि क्लब से जुड़े पत्रकार अपनी लेखनी के माध्यम से जनता की समस्याओं को उजागर करने का काम करें। 

कार्यक्रम में संयोजक अबुबकर शिब्ली व संरक्षक कुमार योगेश* ने सभी का आभार जताया।     

कार्यक्रम को डॉ.शाहिद जुबैरी व मनोज सिंघल ने भी संबोधित किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता जावेद साबरी व सुरेन्द्र चौहान ने की, जबकि संचालन अरविंद टेबक व श्रवण शर्मा ने किया।

इस दौरान धीरज  चौधरी श्रवण शर्मा, मनोज मिड्ढा,अनूप सैनी,सुरेन्द्र अरोड़ा गंगोह, अश्वनी रोहिला, रमेश चंद गर्ग, रमन गुप्ता, राव शमीम,अंशुल मोगा सुरेन्द्र अरोड़ा, आस मौहम्मद, जिक्रिया खान, पुरूषोत्तम शर्मा, मुस्तकीम राव, शमीम मंसूरी, दिनेश पुंडीर, विमल शर्मा, गौरव बजाज, गगन गुम्बर, मोइन सिद्दकी, आबाद अली, खुर्शीद आलम, नदीम अहमद, अशोक कुमार, नवीन चौहान, शिवनंदन शर्मा, मौ.शाहनवाज, नौशाद उस्मानी, पिंटू शर्मा, मतीन खान, समीर चौधरी, मौ.सुल्तान, फहीम उस्मानी तहरीर  अब्बास जैद खान, फिरोज खान,मनसब अली परवेज, मौ.आसिफ, सोहेल खान, जीशान खान, उस्मान राणा, हिमांशु रोहिला, मो.फारूख, अर्पित मिड्ढा, धर्मेन्द्र अनमोल, अब्दुल रहमान, तजमुल राव, इकबाल खान, सत्तार, सोनू कुरैश, नौशाद उस्मानी, अब्दुल रउफ सुधीर त्यागी आदि मौजूद रहे।

Comments