धरना, प्रदर्शन, आंदोलन से पीछे नहीं हटेगा रक्षक...चौधरी वीरेंद्र सिंह ओहलान

 किसानों के गन्ना भुगतान में हो रहे विलम्ब को लेकर भाकियू रक्षक की आकस्मिक बैठक••••धरना, प्रदर्शन, आंदोलन से पीछे नहीं हटेगा रक्षक...चौधरी वीरेंद्र सिंह ओहलान


विरेन्द्र चौधरी. ओपी जैन

किसान यूनियन रक्षक के राष्ट्रीय कार्यालय पर गांगनोली मिल द्वारा गन्ना भुगतान में विलंब को लेकर एक आकस्मिक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें शीघ्र गन्ना भुगतान की रणनीति तय की गई।

 भारतीय किसान यूनियन रक्षक के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी वीरेंद्र सिंह ओहलान ने कहा कि आज किसान का सबसे ज्यादा उत्पीड़न हो रहा है, होली और ईद के त्योहार पर भी किसानों को गन्ने का भुगतान नहीं मिल पा रहा है, गांगनौली शुगर मिल माननीय सर्वोच्च न्यायालय के 14 दिन के अंदर भुगतान के आदेश की लंबे समय से अवहेलना कर रहा है, परंतु अब किसानों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। किसानों के गन्ने के भुगतान के लिए संगठन धरना, प्रदर्शन और आंदोलन करेगा। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें भुगतान के लिए अपनी जान तक देनी पड़े तो वह पीछे नहीं हटेंगे।

जिलाध्यक्ष रविंद्र सैनी व जिला प्रभारी राहुल फौजी ने कहा कि जब तक किसानों का एक-एक पैसे का भुगतान नहीं होगा जब तक भारतीय किसान यूनियन रक्षक चैन से नहीं बैठेगा। भारतीय किसान यूनियन रक्षक किसानों के साथ खड़ा है।

महानगर अध्यक्ष सुनील राणा ने कहा कि गांगनोली शुगर मिल किसानों का गन्ना भुगतान बहुत विलम्ब से कर रही है, जिसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है। किसान यूनियन रक्षक किसानों के हर दुख दर्द में किसानों के साथ खड़ा है। अति शीघ्र भुगतान के लिए आंदोलन किया जाएगा।

बैठक में *सूबे सिंह मलिक, सुनील शास्त्री, बिल्लू त्यागी, अजीत सैनी, उदित नौसरान, मोना सैनी, मयंक, प्रिंस, नीरज चौहान, जावेद अली, मुनेश त्यागी, विजय शर्मा, पुनीत चौधरी, प्रवीण धवल, विजय पंडित, आशीष चौधरी, गौरव त्यागी, आशु धीमान, अंकुर चौधरी, मोहित सैनी, आसिफ, सन्नी अरोडा, शाहिद, साहिल, रोबिन कुमार, सत्तार, इरशाद, मुनफैत अली, शाहनवाज़, सौरभ, आमिर* शामिल रहे।

उत्तराखंड झारखण्ड छत्तीसगढ़ तेलागंना की तरह विकास चाहते हो तो पश्चिम प्रदेश आंदोलन से जुडो। विरेन्द्र चौधरी पत्रकार 8057081945

Comments