जीआइएस सर्वे के आधार पर लगाए हाउस टैक्स का विरोध

 जीआइएस सर्वे के आधार पर लगाए हाउस टैक्स का विरोध


विरेन्द्र चौधरी

सहारनपुर। शहर सहारनपुर में जीआइएस सर्वे "भौगोलिक सूचना प्रणाली" के आधार पर बढाये गये हाउस टैक्स व वाटर टैक्स का निगम पार्षदों ने विरोध कर महापौर व निगम आयुक्त से रोक लगाने की मांग की है।

सपा नगर प्रभारी व वरिष्ठ पार्षद टीकूं अरोडा के नेतृत्व में पार्षदों ने महापौर व नगर आयुक्त को ज्ञापन के माध्यम से कहा कि नगर निगम के टैक्स विभाग द्वारा जीआइएस सर्वे के आधार पर दो से तीन वर्षो के टैक्स नोटिस मकानों और दुकानों पर भेजे जा रहे है। जबकि आइएएस का सर्वे अभी पूरा नहीं हुआ है। पार्षद टीकूं अरोडा ने कहा कि आधारहीन तथ्यों के आधार पर भवनों पर मनमाने ढंग से  टैक्स की वृद्धि की गई है। जबकि गत वर्ष ही नगर निगम द्वारा १२.३० प्रतिशत वृद्धि की गई थी। उन्होंने कहा मंहगाई की मार से वैसे ही आमजन को जीवन चलाने में कठनाईयों का सामना करना पड रहा है। पार्षद फहाद सलीम व नीतिन जाटव ने टैक्स में धांधली के आरोप भी लगाते हुए आंदोलन की चेतावनी भी दी है। पार्षद नदीम अंसारी, इमरान सैफी, फजलुर्रहमान भी मौजूद रहे।


Comments