गाजियाबाद में भाजपा विधायक और पुलिस में धक्का-मुक्की •••• कलश यात्रा रोकने पर बवाल, विधायक नंद किशोर गुर्जर के कपड़े फटे
विरेन्द्र चौधरी. विनय कुमार
गाजियाबाद। लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के संगम विहार कॉलोनी में गुरुवार को भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की हो गई। बिना अनुमति निकाली जा रही कलश यात्रा को रोकने पर विवाद बढ़ गया, जिससे हाथापाई तक की नौबत आ गई।
विधायक गुर्जर ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनका कुर्ता फाड़ दिया, जबकि थाना प्रभारी हरेंद्र मलिक ने अभद्रता का आरोप लगाया। हंगामे के बाद विधायक अपने समर्थकों के साथ सड़क पर धरने पर बैठ गए।
विधायक ने कथा मंच से चीफ सेक्रेटरी और कमिश्नर को खुली चुनौती देते हुए कहा कि वे 28 मार्च तक कथा में रहेंगे, उसके बाद या तो अधिकारी होंगे या वे खुद। उन्होंने कहा कि अगर सीएम योगी ने अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं की तो वे अन्न-जल त्याग देंगे और फटे कपड़ों में रहेंगे। इस घटना के बाद राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है, जबकि प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
विधायक गुर्जर ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनका कुर्ता फाड़ दिया, जबकि थाना प्रभारी हरेंद्र मलिक ने अभद्रता का आरोप लगाया। हंगामे के बाद विधायक अपने समर्थकों के साथ सड़क पर धरने पर बैठ गए।
विधायक ने कथा मंच से चीफ सेक्रेटरी और कमिश्नर को खुली चुनौती देते हुए कहा कि वे 28 मार्च तक कथा में रहेंगे, उसके बाद या तो अधिकारी होंगे या वे खुद। उन्होंने कहा कि अगर सीएम योगी ने अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं की तो वे अन्न-जल त्याग देंगे और फटे कपड़ों में रहेंगे। इस घटना के बाद राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है, जबकि प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
Comments
Post a Comment